VDO Exam Study Material : Gram Vikas Adhikari Coaching in Lucknow

Current Affairs……

  1. सुरेश प्रभु ने खोये बच्चों का पता लगाने मोबाइल एप ‘रीयूनाईट’ लांच किया

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने एक मोबाइल एप लांच किया। इस एप का नाम‘रीयूनाईट’है। यह एप भारत में खोए हुए बच्चों का पता लगाने में सहायता प्रदान करेगा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने इस एप को विकसित करने के लिए स्वयंसेवी संगठन‘बचपन बचाओ आंदोलन’और ‘कैपजेमिनी’ की सराहना की।
Hot Facts

बचपन बचाओ आंदोलन – बच्चों की सुरक्षा के संदर्भ में बचपन बचाओ आंदोलन (BBA) भारत का सबसे बड़ा आंदोलन है।
संस्थापक – कैलाश सत्यार्थी – नॉबेल पुरस्कार विजेता
Source – PIB India – Source Link –

  1. चुनावी बॉण्‍ड योजना-2018

भारत सरकार ने राजपत्र अधिसूचना संख्‍या 20 दिनांक 02 जनवरी, 2018 द्वारा चुनावी बॉण्ड योजना-2018 को अधिसूचित किया है।
दानदाता ये बांड एसबीआई की शाखाओं से खरीदकर किसी भी दल को दान कर सकेंगे। बांड से मिलने वाली चंदे की राशि संबंधित दल के अधिकृत बैंक खाते में जमा होगी।
भारतीय स्‍टेट बैंक को बिक्री के चौथे चरण में अपनी 11 अधिकृत शाखाओं के माध्‍यम से 02 जुलाई 2018 से 11 जुलाई, 2018 तक चुनावी बॉण्‍डों को जारी करने तथा भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।
पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनावों में एक फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाले पंजीकृत राजनीतिक दल ही बांड के जरिए चंदा प्राप्त कर सकेंगे
चुनावी बॉण्‍ड जारी करने की तारीख से 15 दिनों के लिए वैध होंगे।
Source – PIB India – Source Link –

  1. नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों की पहली डेल्टा रैंकिंग जारी की

नीति आयोग ने आज 31 मार्च, 2018 से 31 मई, 2018 के बीच जिलों के स्व-रिपोर्ट किए गए आंकड़ों के आधार पर आकांक्षी जिलों के लिए स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास और बुनियादी अवसंरचना के पाँच विकासात्मक क्षेत्रों में पहली डेल्टा रैंकिंग (वृद्धिशील प्रगति) शुरु की।
कुल 112 में से 108 जिलों ने इस रैंकिंग में भाग लिया।
गुजरात के दाहौद जिले ने 8 अंकों का सुधार करते हुए डेल्टा रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया (यह बेसलाइन रैंकिंग में 17वें स्थान पर था)।
सिक्किम का पश्चिम सिक्किम जिला 9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जो बेसलाइन रैंकिंग में 30वें स्थान पर था।
Hot Facts

आकांक्षी जिलों के परिवर्तन – जनवरी 2018 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया, ‘आकांक्षी जिलों के परिवर्तन’ के कार्यक्रम का उद्देश्य देश के कुछ सबसे अविकसित जिलों को तेजी से और प्रभावी ढंग से बदलना है।
Source – PIB India – Source Link –

  1. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ‘सौर चरखा मिशन’ लॉन्च किया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 27 जून 2018 को संयुक्त राष्ट्र एमएसएमई दिवस के अवसर पर ‘सौर चरखा मिशन’ शुरू किया, ताकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण आर्थिक भूमिका को चिह्नित किया जा सके.
सौर चरखा मिशन में 50 समूह शामिल होंगे.
यह मिशन कारीगरों को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू किया गया हैं.
सौर चरखा मिशन का मुख्य लक्ष्य देश भर में पांच करोड़ महिलाओं को जोड़ना है.
राष्‍ट्रपति ने एमएसएमई मंत्रालय का ‘संपर्क’ नामक एक पोर्टल भी शुरू किया. यह पोर्टल प्रतिभाशाली उद्यमियों और प्रशिक्षित लोगों की तलाश कर रहे उद्यमों के बीच सेतू का कार्य करेगा
Hot Facts

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग वे उद्योग हैं जिनमें काम करने वालों की संख्या एक सीमा से कम होती है तथा उनका वार्षिक उत्पादन भी एक सीमा के अन्दर रहता है. किसी भी देश के विकास में इनका महत्वपूर्ण स्थान है.
यह क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्‍पाद यानी जीडीपी में 8 फीसदी, विनिर्मित उत्‍पादन में 45 और इसके निर्यात में 40 फीसदी का योगदान देता है.
Source – PIB India – Source Link –

  1. सांगली की हल्दी को जीआई टैग हासिल हुआ

महाराष्ट्र स्थित सांगली की हल्दी को भारतीय पेटेंट कार्यालय से 27 जून 2018 को ज्योग्राफिकल इंडेक्स (जीआई) रैकिंग प्रदान की. सांगली में हल्दी की खेती करने वाले किसान लंबे समय से सांगली ची हलद यानी सांगली की हल्दी को जीआई टैग देने की मांग कर रहे थे.
इस उपलब्धि के चलते सांगली हल्दी को ‘सांगली’ ब्रांड के नाम से पूरे भारत तथा विदेश में भी बेचा जा सकेगा. कोई भी अन्य संस्थान, कम्पनी अथवा व्यक्ति ‘सांगली हलद’ के नाम से इसकी बिक्री नहीं कर सकेगा. इसे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सांगली ब्रांड के नाम से पहचान प्राप्त होगी.
Hot Facts

भौगोलिक संकेतक (Geographical indicator-GI) –
जीआई टैग उसी उत्पाद को दिया जाता है जो किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में उत्पन्न होता है यहाँ उस उत्पाद का वहां की भौगोलिक ईकाई से विशेष जुड़ाव हो.
जीआई टैग प्राप्त कुछ उत्पाद हैं- कांचीपुरम सिल्क साड़ी, अल्फांसो मैंगो, नागपुर ऑरेंज, कोल्हापुरी चप्पल, बीकानेरी भुजिया, इत्यादि.
Source – Univarta – Source Link –

  1. हैदराबाद में पहला सरकारी ब्लॉकचेन सेंटर

केंद्र ने नवाचार के प्रोत्साहन के लिए हैदराबाद में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी स्थापित करने का निर्णय लिया है।
एक्सीलेंस सेंटर के सी-डैक की हैदराबाद इकाई में आने का प्रस्ताव रखा गया है।
योजना तेलंगाना के लिए भूमि अभिलेखों को डिजिटाइज और सुरक्षित करने के लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है।
ICICI बैंक ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का उपयोग कर लेनदेन निष्पादित करने वाला पहला बैंक था।
Hot Facts

ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी – ब्लॉकचेन एक ऐसी प्रौद्योगिकी है जो एक सुरक्षित एवं आसानी से सुलभ नेटवर्क पर लेन -देनों का एक विकेंद्रीकृत डाटाबेस तैयार करती है। लेन-देन के इस साझा रिकॉर्ड को नेटवर्क पर स्थित कोई भी व्यक्ति देख सकता है।
वास्तव में ब्लॉकचेन डाटा ब्लॉकों की एक श्रृंखला होती है तथा प्रत्येक ब्लॉक में लेन-देन का एक समूह समाविष्ट होता है। ये ब्लॉक एक-दूसरे से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़े होते हैं तथा इन्हें कूट-लेखन के माध्यम से सुरक्षा प्रदान की जाती है।
ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम एवं सबसे बड़ा उदाहरण बिटकॉइन नेटवर्क है।
Source – The Hindu – Source Link –

  1. गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ICICI बैंक के अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक और गैर कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति

ICICI बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक और गैर कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
उनका कार्यकाल एक जुलाई 2018 से प्रभावी होगी जो तीन साल तक रहेगा।
वह एम.के.शर्मा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक ने 18 जून को संदीप बख्शी की पूर्णकालिक निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर नियुक्ति की घोषणा की।
Hot Facts

ICICI बैंक – मुख्यालय – मुंबई स्थापना – 1994
पहले इसका नाम ‘इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया’ (भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम) था।
Source – Business Standard – Source Link –

  1. किरण मजूमदार शॉ MIT बोर्ड के लिए चुनी गयीं

भारत की बायोटेक क्वीन किरण मजूमदार शॉ को मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के ट्रस्टी बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है।
फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जैव-फार्मा में शॉ को दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में भी स्थान दिया गया है।
शॉ 2006 में रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग साइंसेज की एक विदेशी सदस्य भी चुनी गयी थीं।
Source – The Hindu – Source Link –

  1. मातृ मृत्यु दर में कमी, सुरक्षित मातृत्व अभियान में छत्तीसगढ़ को मिले पुरस्कार

स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं.
मातृ मृत्यु दर में कमी तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को 29 जून को पुरस्कृत किया गया।
इन दोनों अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो “आई प्लेज फॉर 9 अचीवर्स अवार्ड” से नवाजा गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने ये अवार्ड छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर को प्रदान किये।
Hot Facts

छत्तीसगढ़ – राजधानी – रायपुर, मुख्यमंत्री – डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल – बलराम दास टंडन
लोकसभा सीटें – 11, राज्यसभा – 5, विधानसभा – 90
Source – Univarta – Source Link –

  1. आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व कप में 26 पदक के साथ शीर्ष पर रहा भारत

भारतीय जूनियर निशानेबाजों ने जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के अंतिम दिन गुरूवार को पांच स्वर्ण सहित आठ पदक जीते और पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
भारत ने 61 देशों के इस टूर्नामेंट में 15 स्वर्ण, दो रजत और नौ कांस्य पदक सहित कुल 26 पदक जीते।
Hot Facts

जर्मनी – राजधानी – बर्लिन, चांसलर – एंजेला मार्केल, मुद्रा – यूरो (1 EUR – 79 INR)

 

Spread the love

Leave a comment