Today’s Questions (P.T) Hindi
Q1. दिए गए कथनों में से कौन से सत्य हैं?
1. उपराष्ट्रपति एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार राज्य सभा के सदस्यों को मिलाकर बने निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा चुना जाएगा।
2. उपराष्ट्रपति अपने पद धारण करने की तिथि से पांच वर्षों के कार्यकाल तक पद धारण करेगा।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. अध्यादेश जारी करने की राष्ट्रपति की शक्ति के संबंध में कौन से कथन सत्य हैं?
1. राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति संसद की विधायी शक्ति के समक्ष समव्यापी है।
2. अध्यादेश के माध्यम से विधान बनाने की कार्यपालिका की स्वतंत्र शांति भारत सरकार अधिनियम, 1935 का एक प्रतिबिम्बन है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. दलबदल विरोधी कानून के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. एक सदन का मनोनीत सदस्य दलबदल के उस आधार पर अयोग्य हो जाता है यदि वह अपने मनोनयन के छह माह समाप्त होने के बाद किसी राजनीतिक दल में शामिल होता है।
2. सदन का सदस्य उस सदन के अध्यक्षीय पद पर निर्वाचित होने के बाद यदि वह उस पार्टी की सदस्यता स्वेच्छा से त्याग देता है तो वह अयोग्य नहीं होगा।
3. 91वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003 दल बदल विरोधी कानून के उस प्रावधान को निरस्त करता है जो कि पार्टी के एक तिहाई सदस्यों के विलय के लिए छूट प्रदान करता है।
उपरोक्त में से कौन से कथन असत्य हैं?
(a) केवल 2
(b) 3 केवल
(c) सभी सत्य हैं
(d) सभी असत्य हैं
Q4. कैबिनेट और कैबिनेट समितियों के लिए कैबिनेट सचिवालयों के द्वारा प्रदत्त सचिवालयी सहायता में शामिल हैंः
1. प्रधानमंत्री के आदेशों पर कैबिनेट की बैठक आयोजित करना।
2. एजेंडा को तैयार एवं इसका परिसंचरण करना
3. चर्चाओं के रिकॉर्ड तैयार करना
सत्य कथन/कथनों का चयन करें
(a) 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
Q5. उपराष्ट्रपति को हटाये जाने की प्रक्रिया के संबंध में निम्नलिखित दिए गए कथनों में से कौन से सत्य हैं?
1. उसको राज्य सभा के सदस्यों के द्वारा बहुमत पारित प्रस्ताव और उस पर लोकसभा की सहमति से हटाया जा सकता है।
2. उसको हटाने के लिए एक औपचारिक महाभियोग की आवश्यकता नहीं होती है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer:
1. b
2. c
3. c
4. d
5. c