Today’s Questions (P.T) Hindi
1 लेखक प्रेमचन्द के सम्बन्धा में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1- उनका वास्तविक नाम धानपत राय श्रीवास्तव था।
2- वे हिन्दी एवं उर्दू में लेखन कार्य करते थे
3- उनकी उत्कृष्ट कृतियां ‘मानसरोवर’ शीर्षक के अन्तर्गत संग्रहीत हैं।
सत्य कथन/ कथनों का चयन करें
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
2 बंगाल के नील उत्पादकों का विद्रोह, 1860 के सम्बन्धा में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- यह विद्रोह ब्रिटिश बागान मालिकों के खिलाफ़ था। जो अपनी भू-सम्पतियों के माध्यम से सामन्तों की तरह व्यवहार किया करते थे।
2- इस विद्रोह को जमींदारों एवं साहूकारों का समर्थन नहीं प्राप्त था।
सत्य कथनों का चयन करें
(a) केवल 1 (c) केवल 2
(c) दोनों (d) कोई नहीं
3 सिंह सभा आन्दोलन के सम्बन्धा में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1- सिंह सभा आन्दोलन का गठन 1873 में हुआ था।
2- इसने पश्चिमी उन्नति के लाभों को सिख समुदायों तक पहुंचाने की योजना बनाई।
3- अकाली आन्दोलन सिंह सभा आन्दोलन से निकला था।
सही कथन/ कथनों का चयन करें
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
4 निम्नलिखित में से कौन-कौन प्रमुख बहुपक्षीय पर्यावरणीय समझौते हैं (MEAs) है जिनका भारत भी एक हस्ताक्षरकर्ता है?
1- CAWT (जीवों की तस्करी के विरू) संगठन)
2- जैव सुरक्षा पर कार्टाजेना प्रोटोकॉल
3- UNFCCC (यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज)
4- TRAFFIC (वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क)
कूटः
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
5 मर्करी (बुध) ग्रह के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
1- यह हमारे सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह है।
2- मैसेन्जर नामक अन्तरिक्ष यान इस ग्रह पर भेजा गया था।
3- बुधा ग्रह के एक वर्ष में 128 दिवस होते हैं।
सत्य कथन/कथनों का चयन करेंः
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 (d) 1, 2, और 3
Answers
1 d
2 a
3 d
4 d
5 c