Current Affairs News For Aspirants (Hindi)
देश में निर्मित हेलीकॉप्टर रुद्र का जलवा इस बार राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दिखेगा। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने कहा कि रूद्र हेलीकॉप्टर को पहली बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया जाएगा।
ग्रुप कैप्टन राहुल भसीन ने बताया कि भारतीय वायु सेना के फ्लाईपास्ट में 38 एयरक्राफ्ट होंगे जिसमें 21 फाइटर, 12 हेलीकॉप्टर और 5 ट्रांसपोर्टर शामिल हैं। फ्लाइपास्ट में आसियान का झंडा लिए एक Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर भी होगा। दिल्ली में 19 से 30 जनवरी तक आसियान सम्मेलन का आयोजन होना है।
- रूद्र को बेहतरीन अटैक हेलीकॉप्टर माना जाता है। देश में निर्मित इस हेलीकॉप्टर में आगे और पीछे स्पेशल कैमरे लगे है। ये कैमरे रात, दिन, खराब मौसम की स्थिति में दुश्मन पर नजर रख सकते हैं।
- इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें पायलट के हेलमेट के साथ इस पर लगी गन भी घूमती है। ऐसी स्थिति में पायलट को दुश्मन को निशाना बनाना आसाना हो जाता है।
- रुद्र में बीस एमएम की टारगेट गन के अलावा हवा से हवा मार करने वाली मिसाइलें भी तैनात है।
- यह अपनी तरफ आने वाली मिसाइल को हवा में मार गिराने की क्षमता रखता है।
- रुद्र में एक साथ दो पायलट बैठ सकते है। यह एक साथ 14 लोगों को ले जा सकता है।