Gear Up for UPSC 2018 with tcs academy UPSC (Pre + Mains) 2018 or UPSC Geography Optional 2018 or UPSC Prelim 2018 Test Series, We got them all covered. All Courses and Tests prepared by a team of expert Complete Syllabus of Pre & Mains – Extra Practice through Daily new Videos – India’s Best Faculties – Learn with the Comfort of Home
जन्म से होता है जाति का निर्धारण: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, किसी शख्स की जाति नहीं बदली जा सकती है और इसे शादी के बाद भी नहीं बदला जा सकेगा। दरअसल, अनुसूचित जाति के शख्स से शादी करने के कारण 21 साल पहले केंद्रीय विद्यालय में नियुक्त महिला शिक्षिका आरक्षण का लाभ उठा रही थी, और इसी मामले पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।
क्या है
- जस्टिस अरुण मिश्रा और एमएम शांतनागौदर की बेंच ने महिला से कहा किवह आरक्षण के लाभ लेने की योग्यता नहीं रखती क्योंकि इसका जन्म उच्च जाति में हुआ था और अनुसूचित जाति से शादी के बाद भी वह उसी जाति की कहलाएगी। यह महिला पिछले दो दशकों से स्कूल में अपनी सेवा देने के बाद अब वाइस प्रेसिडेंट के पद पर है।
- बेंच ने कहा, ‘इस मामले पर कोई विवाद नहीं है कि किसी की जाति उसके जन्म से निर्धारित होती है न कि शादी से।महिला का जन्म अग्रवाल फैमिली हुआ जो सामान्य वर्ग में आता है अनुसूचित जाति में नहीं।‘
- 1991 में महिला को बुलंदशहर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने जाति प्रमाणपत्र जारी किया था जिसमें उसे अनुसूचित जाति का बताया। पंजाब के पठानकोट स्थित केंद्री विद्यालय में 1993 में इसे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के तौर पर नियुक्त किया गया।
- उसकी नियुक्ति के दो दशक बाद रद करने के लिए शिकायत दर्ज करायी गयी है इसमें कहा गया है कि वह अवैध तौर पर आरक्षण का लाभ उठा रही थी। जांच के बाद अधिकारियों ने महिला का जाति प्रमाणपत्र रद कर दिया और 2015 में नौकरी से भी हटा दिया गया।
- इस निर्णय को चुनौती देते हुए महिला ने इलाहाबाद हाईकोट में याचिका डाली जहां उसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
- सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले की छानबीन की और हाईकोर्ट के आदेश में संशोधन किया।
‘भारत के वीर’ का गीत लांच
देश की सेवा के दौरान शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के परिवार की मदद के लिए चलाए जा रहे ‘भारत के वीर’ अभियान ने अपना गीत लांच किया है। इस अभियान की मदद से एक जनवरी, 2016 के बाद शहीद हुए जवानों के परिवार को ऑनलाइन सहायता राशि पहुंचाई जाती है।
जानेमाने गायक कैलाश खेर रचित गीत को 20 जनवरी 2018 के दिन डालमिया भारत ग्रुप की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में लांच किया गया। इस गाने को खेर ने ही आवाज भी दी है।
क्या है
- इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, किरन रिजिजू, हंसराज अहीर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गाउबा और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद थे।
- राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमारे सैनिक देश में शांति बनाए रखने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उनके व उनके परिजनों के लिए जितना किया जाए, कम होगा।’ उन्होंने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया।
- अक्षय कुमार पिछले साल नौ अप्रैल को लांच किए गए इस अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं। कार्यक्रम के दौरान कैलाश खेर ने कहा, ‘इस गाने को डाउनलोड करें। डाउनलोडिंग से जुटाई गई राशि को इस अभियान के लिए दान कर दिया जाएगा।’ ‘भारत के वीर’ अभियान का गीत लांच करते हुए अक्षय कुमार ने जानकारी दी किअब तक इस पोर्टल के जरिये93 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं।