best civil services coaching in lucknow

Today’s GS BYTE

News For Aspirants (Hindi)

डाटा की सुरक्षा पर कानून बनाने की सिफारिश

data Security Government bill

data Security Government bill

वित्त मामलों की संसदीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सरकार से सिफारिश की है कि डाटा की सुरक्षा को लेकर एक पुख्ता कानून बनाने की जरूरत है।

कमेटी का कहना है कि नोटबंदी के बाद भारत एक डिजीटल कालोनी बनने जा रहा है। लिहाजा कोई ऐसा कानून होना चाहिए जिससे डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

क्या है 

  1. कमेटी की सिफारिश में यह भी कहा गया है किअंतरिक्ष परमाणु ऊर्जा विभाग की तरह से एक महकमे का गठन किया जाना चाहिए जो डाटा की सुरक्षा को लेकर काम करे।
  2. उसकी रिपोर्टिंग सीधे प्रधानमंत्री दफ्तर को होनी चाहिए। कमेटी का कहना है कि रेनसमवेयर जैसे वायरस का बीते समय में हमला इस बात का सूचक है कि इस दिशा में तेजी से काम होना चाहिए। व्यक्तिगत स्तर पर डाटा पर नियंत्रण का भी कोई तरीका होना चाहिए। लोग जो भी डाटा निजी व अन्य कंपनियों से साझा करते हैं, उस पर उनका नियंत्रण होना जरूरी है।
  3. स्टिंग के आधार पर पत्रकार ने दावा किया था किमात्र 500 रुपये में किसी के भी आधार का निजी डाटा प्राप्त किया जा सकता है। रिपोर्ट में 10 लाख लोगों के आधार डाटा उपलब्ध होने की बात कही गई थी। यूआइडीएआइ अधिकारियों के मुताबिक, आधार की कोई भी जानकारी लीक नहीं हो सकती। ऐसा दावा कर रिपोर्टर ने आपराधिक साजिश की है।

 

 

News For Aspirants (Hindi)

विदेशी पर्यटकों की संख्या पहली बार एक करोड़ के पार

केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस ने बताया कि भारत पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या पहली बार एक करोड़ के आंकड़े को पार गई है।

उन्होंने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी (एनसीएचएमसीटी), नोएडा द्वारा आयोजित एक समारोह में बताया कि इस क्षेत्र में वर्ष 2017 में 15.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 

क्या है 

  1. भारत में अकेले पर्यटन क्षेत्र ने पिछले साल7 अरब अमेरिकी डॉलर (180379 करोड़ रुपयेअर्जित किएऔर जीडीपी में 6.88 प्रतिशत का योगदान दिया। इस क्षेत्र ने कुल रोजगार के रूप में 12.36 फीसदी भागेदारी निभाई।
  2. 2017 में6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ भारत पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकोंका आंकड़ा एक करोड़ के पार चला गया है। सरकार की समग्र नीतियों विशेषकर विशिष्ट देशों के लिए ई-वीजा प्रदान करने और वीजा ऑन अराइवल के चलते इस क्षेत्र में विकास की बड़ी संभावना है।

 

 

 

Spread the love

Leave a comment