Social science Mock Test for LT Grade Teaching Exam: online Practice Set & Sample Test

Social Studies / Social Science Online Mock Test 2018 For UPPSC LT GRADE Teaching Exam Recruitment 2018 Free Online Practices SET Social Studies / Social science Online Social Science Study Material Practice and Preparation Tests cover from NCERT

भारतीय संविधान सम्बन्धी

1. पंचायती राज संस्थाएँ अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर हैं?
उतर – सरकारी अनुदान पर
2. एक विकास खंड पर पंचायत समति कैसी होती है?
उतर – एक प्रशासकीय अभिकरण
3. भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ?
उतर – चेन्नई
4. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
उतर – एर्नाकुलम
5. राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है?
उतर – विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
6. वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है?
उतर – 545
7. दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता?
उतर – संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
8. ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत क्या है?
उतर – मेला व बाजार कर
9. किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है?
उतर – अरुणाचल प्रदेश में
10. भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है इसका क्या अर्थ है?
उतर – यह किसी निश्चित धर्म का समर्थन नही करता है
11. 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-से शब्द बढ़ाए गए?
उतर – समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता
12. भारत एक गणतंत्र इसका क्या अर्थ है?
उतर – भारत में वंशानुगत शासक नहीं है
13. कौन-सा शब्द संविधान की उद्देशिका में नहीं है?
उतर – लोक कल्याण
14. कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य क्या है?
उतर – कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना

1. उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है?
उतर – महाराष्ट्र में
2. किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
उतर – नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
3. लोकसभा का नेता कौन होता है?
उतर – प्रधानमंत्री
4. बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है?
उतर – लोकसभा द्वारा
5. लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है?
उतर – लोकसभा अध्यक्ष
6. अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं?
उतर – प्रोटेम स्पीकर
7. लोकसभा का नेता कौन होता है?
उतर – लोकसभा अध्यक्ष को
8. भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई?
उतर – 1976 ई.
9. लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं?
उतर – वर्ष में दो बार
10. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
उतर – 25 वर्ष
11. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?
उतर – उत्तर प्रदेश
12. किन बड़े राज्यों में लोकसभा सीटें समान हैं?
उतर – आंध्र प्रदेश व पश्चिमी बंगाल
13. लोकसभा को कौन भंग कर सकता है?
उतर – राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर
14. वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है?
उतर – लोकसभा में
15. अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?
उतर – लोकसभा
16. जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है?
उतर – लोकसभा
17. संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है?
उतर – 552

1. संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ?
उतर – जुलाई 1946
2. किसी क्षेत्र को अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है?
उतर – राष्ट्रपति
3. भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णत: लागू हुआ?
उतर – 26 जनवरी, 1950
4. पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई?
उतर – 26 अक्टूबर, 1962
5. डोगरी भाषा किस राज्य में बोली जाती है?
उतर – जम्मू और कश्मीर
6. भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है?
उतर – एक
7. भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली?
उतर – 21 जुलाई 1947
8. यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो पुनः निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है
उतर – 6 माह
9. सर्वप्रथम संविधान शब्द का प्रयोग किसने किया
उतर – ब्रिटिश नागरिक सर हेनरी मेन के द्वारा
10. विश्व में सर्वप्रथम संविधान सभा का गठन किया गया
उतर – संयुक्त राज्य अमेरिका
11. विश्व में सबसे छोटा संविधान किसका है
उतर – संयुक्त राज्य अमेरिका
12. विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान किसका है
उतर -भारत का संविधान
13. भारत में संविधान के विकास की प्रक्रिया कब प्रारंभ हुई
उतर – 1773 में रेग्युलेटिंग एक्ट से
14. भारत में संविधान का विचार किसके द्वारा रखा गया
उतर – मानवेन्द्र नाठ द्वारा
15. संविधान का ब्लू प्रिंट किसको कहा जाता है
उतर – 1928 में मोतीलाल नेहरु की रिपोर्ट को
16. भारत में संविधान सभा का गठन कब किया गया
उतर – जुलाई 1946 में केबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत
17. भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई
उतर – 9 दिसंबर, 1946 ई.

भारतीय संविधान से सम्बिन्धत प्रश्नोत्तरी
● भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं— 444
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा— अनुच्छेद-1
● किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं— अनुच्छेद 12-35
● किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है— अनुच्छेद 5-11
● नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है— अनुच्छेद-16
● संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है— अनुच्छेद 36-51
● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है— अनुच्छेद-39
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है— अनुच्छेद-61
● किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं— अनुच्छेद-75
● महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है— अनुच्छेद-76
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है— अनुच्छेद-85
● किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है— अनुच्छेद-108
● संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है— अनुच्छेद-110
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है— अनुच्छेद-123
● संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है— अनुच्छेद-124
● राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है— अनुच्छेद-233
● किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है— अनुच्छेद-248
● किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है— अनुच्छेद-253
● किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है— अनुच्छेद-280
● संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-300 (क)
● संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है— अनुच्छेद-315
● किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है— अनुच्छेद-343 (I)
● संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है— अनुच्छेद-338 (A)
● संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-368
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है— अनुच्छेद-356
● संविधान के किस अनुच्छेद में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ है— अनुच्छेद-352
● जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है— अनुच्छेद-370
● अनुच्छेद-356 का संबंध किससे है— राष्ट्रपति शासन से
● भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे कौन-से हैं— अनुच्छेद-14-18
● संविधान के किस अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख है— अनुच्छेद-51 (क)
● ‘भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ यह कथन किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-(A)
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है— अनुच्छेद-40
● वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं— 12
● संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से है— महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
● कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है— आठवीं अनुसूची
● दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है— 10वीं अनुसूची
● संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता है— मणिपुर
● किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है— तमिलनाडु
● भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है— पहली अनुसूची
● भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई— प्रथम संशोधन द्वारा
● किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है— अनुच्छेद-63
● वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है— अनुच्छेद-360
● राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद-340
● किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन है— सातवीं अनुसूची में
● समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है— जम्मू-कश्मीर से
● संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे— 47 विषय
● वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय हैं— 66 विषय

लोकसभा से संबंधित प्रश्न – उत्तर

1. संसद का निम्न सदन किसे कहते है ?
►- लोकसभा

2. लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कौन चुनता है ?
►- लोकसभा सदस्य (लोकसभा सांसद)

3. मूल संविधान में लोकसभा सदस्य की संख्या कितनी निश्चित की गई है ?
►- 500

4. लोकसभा सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
►- 552

5. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?
►- 545

6. लोकसभा में राष्ट्रपति कितने सदस्यों का मनोनीत करते हैं या कर सकते हैं ?
►- दो आंग्ल भारतीय

7. किस संविधान संशोधन के अनुसार लोकसभा और विधानसभाओं की सीटों की संख्या 2026 तक यथावत रखने का प्रावधान किया गया है ?
►- 84 वां संशोधन (सन् 2001 में)

8. लोकसभा के सदस्यों का चुनाव किस प्रक्रिया से होता है ?
►- गुप्त मतदान के द्वारा वयस्क मताधिकार के आधार पर ।

9. मतदान करने की योग्य उम्र कब से मानी गई है ?
►- 18 वर्ष

10. किस संविधान संशोधन के अनुसार भारत में 18 वर्ष की आयु प्राप्त व्यक्ति वयस्क माना गया है ?
►- 61 वें संशोधन

11. लोकसभा सदस्य (MP) की न्यूनतम उम्र-सीमा क्या तय की गई ?
►- 25 वर्ष

12. लोकसभा का कार्यकाल अधिकतम कितने साल का होता है ?
►- पांच साल

13. मंत्रीपरिषद् संसद की किस सदन के लिए जिम्मेदार होते हैं ?
►- लोकसभा

14. किस स्थिति में समय के पूर्व लोकसभा भंग किया जा सकता है ?
►- प्रधानमंत्री के परामर्श पर राषट्रपति द्वारा ।

15. ऐसा कितनी बार हुआ जब समय से पूर्व लोकसभा भंग हुआ है ?
►- आठ बार

16. सबसे पहले लोकसभा समय से पूर्व कब भंग किया गया ?
►- 1970

17. लोकसभा और राज्यसभा का अधिवेशन किसके द्वारा बुलाया और स्थगित किया जाता है ?
►- राष्ट्रपति

18. संसद के संयुक्त अधिवेशन की व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
►- अनुच्छेद 108

19. संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?
►- लोकसभा अध्यक्

20. धनविधेयक के संबंध में अंतिम निर्णय कौन करता है ?
►- लोकसभा

21. क्या धनविधेयक के संबंध में संयुक्त अधिवेशन की व्यवस्था है ?
►- नहीं

22. पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ?
►- गणेश वासुदेव मावलंकर

23. पहली लोकसभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
►- एम अनंतशयनम आयंगर

24. प्रथम लोकसभा का कार्यकाल कब से कब तक रहा ?
►- 17 अप्रैल 1952 से 4 अप्रैल 1957 तक

25. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र कौन है ?
►- लद्दाख

भारतीय सविंधान प्रश्नोंतरी से सम्बंधित ………

1. उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है?
उतर – महाराष्ट्र में
2. किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
उतर – नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
3. लोकसभा का नेता कौन होता है?
उतर – प्रधानमंत्री
4. बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है?
उतर – लोकसभा द्वारा
5. लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है?
उतर – लोकसभा अध्यक्ष
6. अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं?
उतर – प्रोटेम स्पीकर
7. लोकसभा का नेता कौन होता है?
उतर – लोकसभा अध्यक्ष को
8. भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई?
उतर – 1976 ई.
9. लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं?
उतर – वर्ष में दो बार
10. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
उतर – 25 वर्ष
11. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?
उतर – उत्तर प्रदेश
12. किन बड़े राज्यों में लोकसभा सीटें समान हैं?
उतर – आंध्र प्रदेश व पश्चिमी बंगाल
13. लोकसभा को कौन भंग कर सकता है?
उतर – राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर
14. वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है?
उतर – लोकसभा में
15. अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?
उतर – लोकसभा
16. जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है?
उतर – लोकसभा
17. संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है?
उतर – 552
1. पंचायती राज संस्थाएँ अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर हैं?
उतर – सरकारी अनुदान पर
2. एक विकास खंड पर पंचायत समति कैसी होती है?
उतर – एक प्रशासकीय अभिकरण
3. भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ?
उतर – चेन्नई
4. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
उतर – एर्नाकुलम
5. राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है?
उतर – विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
6. वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है?
उतर – 545
7. दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता?
उतर – संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
8. ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत क्या है?
उतर – मेला व बाजार कर
9. किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है?
उतर – अरुणाचल प्रदेश में
10. भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है इसका क्या अर्थ है?
उतर – यह किसी निश्चित धर्म का समर्थन नही करता है
11. 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-से शब्द बढ़ाए गए?
उतर – समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता
12. भारत एक गणतंत्र इसका क्या अर्थ है?
उतर – भारत में वंशानुगत शासक नहीं है
13. कौन-सा शब्द संविधान की उद्देशिका में नहीं है?
उतर – लोक कल्याण
14. कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य क्या है?
उतर – कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना

भारत के सभी 29 *राज्यों के स्थापना* वर्ष की सूची:-
भारतीय राज्य का नाम — स्थापना वर्ष
*अरुणाचल प्रदेश* — 20 फरवरी, 1987
*असम*– 26 जनवरी 1950
*आंध्र प्रदेश* — 01 नवंबर 1956
*ओड़िशा या उड़ीसा*– 01 अप्रैल 1936
*उत्तर प्रदेश*– 26 जनवरी 1950
*उत्तराखंड* — 09 नवंबर 2000
*कर्नाटक* — 01 नवंबर 1956
*केरल* — 1 नवंबर 1956
*गुजरात* — 1 मई 1960
*गोवा*– 30 मई 1987
_*Chhattisgarh*_– *01 नवंबर 2000*
*जम्मू और कश्मीर* — 26 जनवरी 1950
*झारखंड* — 15 नवंबर 2000
*तमिलनाड*ु — 26 जनवरी 1950
*तेलंगाना* — 02 जून 2014
*त्रिपुरा* — 21 जनवरी 1972
*नागालैंड* — 01 दिसंबर 1963
*पंजाब* — 01 नवंबर 1966
*पश्चिम बंगाल* — 01 नवंबर 1956
*बिहार* — 01 अप्रैल 1912
*मणिपुर* — 21 जनवरी 1972
*मध्य प्रदेश* — 01 नवंबर 1956
*महाराषट्र* — 1 मई 1960
*मिजोरम* — 20 फ़रवरी 1987
*मेघालय* — 21 जनवरी 1972
*राजस्थान* — 01 नवंबर 1956
*सिक्किम* — 16 मई 1975
*हरियाणा* — 01 नवंबर 1966
*हिमाचल प्रदेश* — 25 जनवरी 1971

Spread the love

Comments (2)

  1. Socailscience

  2. Call us 9565697720, 9565697723

Leave a comment