Today’s Questions
It’s time to test yourself before you appear for the real quest on June 3rd 2018. As the saying goes ‘Practice makes the man perfect’, so is the case with the Prelims. Being the most trustworthy companion of Civil Services aspirants, tcs Academy again proudly introduces the Preliminary practice Questions for 2018 Exam
1. दिए गये कथनों में से कौन सत्य हैं?
1. भारत के राष्ट्रपति के पास संसद के निम्न सदन को भंग करने की शक्ति है।
2. लोक सभा अध्यक्ष के पास, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहुत करने के लिए सम्मन जारी करने की शक्ति है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. राज्य के राज्यपाल द्वारा प्राप्त शक्तियों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः
1. वह राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्याें की नियुक्ति करता है।
2. वह राज्य के महाअधिवक्ता की नियुक्ति करता है और उसके लिए भत्तों का निर्धारण करता है।
3. अधिवक्ता राज्यपाल के प्रसाद पर्यंत पद धारण करता है।
इनमें से कौन सत्य हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
3. प्रधान मंत्री की नियुक्ति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. किसी भी दल को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत न प्राप्त होने की दशा में राष्ट्रपति बहुमत दल अथवा गठबंधन के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का विवेकाधिकार रखता है।
2. एक व्यक्ति जो संसद के किसी भी सदन का सदस्य न हो प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त हो सकता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सत्य हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. ‘एक कर्मचारी एक खाता’ की पहल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. यह EPFO के सदस्यों के लिए विशेष मिशन से जुड़ी सुदृढ़ीकरण पहल है।
2. इसको वित्त मंत्रालय ने आरंभ किया है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. भारत में पहली बार पंचायती राज की स्थापना किस राज्य में हुई?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer:
1. a
2. d
3. c
4. a
5. d