Today’s Questions (P.T) Hindi
Q 1. कायाकल्प पखवाड़ा के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. यह देश में केंद्र सरकार के अस्पतालों के परिसरों में और उसके बाहर स्वच्छता, सफाई और कीड़े मकोड़ों से मुक्ति के उच्च स्तर को सुनिश्चित करने के लिए है।
2. यह पहल देश में प्रत्येक जन स्वास्थ्य सुविधा को स्वच्छ और कीटाणु मुक्त सुविधाओं के उत्कृष्ट मानकों को अपनाने के प्रति कार्य करने को प्रोत्साहित करेगी।
उपरोक्त कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 2. राष्ट्रपति की महाभियोग प्रक्रिया के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. महाभियोग संसद में एक अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है।
2. महाभियोग का प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों में उपस्थित सदस्यों के बहुमत और मतदान के जरिए पारित होना चाहिए।
दिए गए कथनों में से कौन से सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 3. दिए गए कथनों में से कौन से सत्य हैं?
1. यदि प्रधानमंत्री सदन में पराजित हो जाता है अथवा सदन का विश्वास खो बैठता है इसके बावजूद वह इतीफा देने से इंकार करता है तो राष्ट्रपति उसे बर्खास्त कर सकता है।
2. मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 4. भारत की राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) नीति के संदर्भ में सत्य कथनों का चयन करें
1. यह नीति डब्ल्यूटीओ में हुए टिप्स समझौते के अनुरूप है।
2. इस नीति का उद्देश्य विपणनीय वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में आईपीआर को बढ़ावा देना है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. भारत के महान्यायवादी के लिए योग्य व्यक्ति सर्वोच्च न्यायालय में बतौर जज की नियुक्ति हेतु योग्य होगा।
2. महान्यायवादी का प्रतिधारण शुल्क संसद द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer:
1. c
2. a
3. c
4. c
5. a
Today’s Questions (P.T)
Q 1. Consider the following statements about Cebu declaration or Declaration on the Protection and Promotion of the Rights of Migrant Workers.
1. It recognises the contributions of migrant workers to society and economy in both the receiving and sending states.
2. It takes away the sovereignty of member states to decide their own migration policies.
Which of the following statements is/ are
incorrect?
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
Q 2. How many times in India National Emergency has been declared on the ground of „internal disturbances??
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
Q 3. Consider the following statements:
1. The Chief Minister of a state is the head of the Legislative assembly.
2. The Chief Minister is appointed by the governor.
Which of the statements given above is/are incorrect?
(a) Only 1 (b) Only 2
(c) Both 1 and 2 (d) Neither 1 nor 2
Q 4. Consider the following facts about the world Investment Report 2016.
1. The Report is released by world trade organisation every year.
2. India is at 4th rank in Asia, in terms of receiving FDI.
Which of the above sentence(s) is/are true?
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
Q 5. The Speaker of the Lok Sabha derives his/her powers from:
(a) The Constitution of India
(b) The Rules of Procedure and Conduct of Business of Lok Sabha
(c) Parliamentary Conventions.
(d) All of the above
Answer:
1 b
2 a
3 a
4 b
5 d