Get High 5 For UPSC Exam

1. अग्नि 5 मिसाइल जिसका हाल ही में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया, के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. यह स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु हथियार ले जाने में संक्षम सतह से हवा में मार करने वाली अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल है।
2. इसकी मारक क्षमता 5000 किमी से अधिक है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a)    केवल 1
(b)    केवल 2
(c)    1 और 2
(d)    उपरोक्त में से कोई नहीं

2. अनुच्छेद 368 के अंतर्गत भारतीय संविधान के किसी भी भाग में संशोधन करने की संसद की शक्ति निर्धारित की गईः
(a)    संविधान (प्रथम संशोधन) अधिनियम, 1951 द्वारा
(b)     संविधान (चौवीसवां संशोधन) अधिनियम, 1971 द्वारा
(c)     संविधान (छब्बीसवां संशोधन) अधिनियम, 1971 द्वारा
(d)    संविधान (बयालिसवां संशोधन) अधिनियम, 1951 द्वारा

3. दिए गए कथनों में से राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति के संबंध में कौन से कथन सत्य हैं?
1. अनुच्छेद 72 के अंतर्गत राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति न्यायिक पुनरावलोकन से मुक्त है।
2. ऐसे मामले में जहां दया याचिका को राष्ट्रपति के द्वारा पहले ही निरस्त कर दिया गया हो दूसरी याचिका देकर स्थान प्राप्त किया जा सकता है।
कूटः
(a)    केवल 1
(b)    केवल 2
(c)    1 और 2 दोनों
(d)    उपरोक्त में से कोई नहीं

4. दिवाला एवं दिवालियापन संहिता, 2016 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. यह कंपनी अधिनियम में संशोधन कर उसे और व्यापक बनाने का उद्देश्य रखता है।
2. यह बीमारू कंपनियों की मदद करने के लिए नए वर्ग के दिवालिए प्रोफेशनलों का सृजन करता है।
3. यह नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल और डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल की विद्यमान अवसंरचना का उपयोग नहीं करता है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य है?
(a)    1 और 3
(b)    1 और 2
(c)    2 और 3
(d)    1, 2 और 3

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. भारतीय निर्वाचन आयोग शुरू से ही एक बहु सदस्य निकाय नहीं रहा है।
2. मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त होता है।
3. जिला निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) द्वारा नियुक्त होता है।
4. CEC और SEC को पद से हटाने की प्रक्रिया समान नहीं है।
5. पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) द्वारा नियुक्त किए जाते हैं।
निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य नहीं है/हैं?
(a)    1, 3, 4 और 5
(b)    2, 3, 4 और 5
(c)    3, 4 और 5
(d)    उपरोक्त सभी

Answer:
1. b
2. b
3. d
4. b
5. c

Spread the love

Leave a comment