Today’s Questions for IAS Prelims
IAS PCS: GsByte : UPSC/UPPSC Prelims 2018 Test
#IAS #Civilservices
Click here for Practice
1. दिए गए कथनों में से कौन से सत्य हैं?
1. भारत सरकार के सभी कार्यकारी कदम राष्ट्रपति के नाम पर अभिव्यत्तफ़ होंगे।
2. प्रधानमंत्री भारत सरकार के कार्य संचालन को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए और संबंधित कार्यों को मंत्रियों के बीच आंबण्टन के लिए नियम बनायेगा।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन एक राज्य दल के रूप में मान्यता के लिए मापदण्ड के तौर पर नहीं है?
(a) विधान सभा चुनाव में कुल सीटों का 3% अथवा कम से कम 3 सीटें या उससे अधिक प्राप्त की हों
(b) विधानमंडलीय चुनाव में वैध मत का 6% तक प्राप्त किया हो और कम से कम चार सीटें जीती हों
(c) लोक सभा चुनाव में वैध मत का 6% तक प्राप्त किया हो और लोकसभा के आम चुनावों में कम से कम एक सीट जीती हों
(d) लोक सभा चुनाव में एक राज्य से प्रत्येक 25 सीटों पर 1 सीट जीती हो।
3. निम्नलिखित में से किस राज्य के प्रोजेक्ट ने ई एग्रीकल्चर श्रेणी में वर्ल्ड सम्मिट ऑन द इन्फोरमेशन सोसाइटी (WSIS) 2016 पुरस्कार जीता है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
4. दिए गये कथनों में से कौन से कथन असत्य हैं?
1. जब स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों के पद रिक्त हों तो इन पदों के कर्तव्य लोक सभा का ऐसा सदस्य निर्वहन करेगा जिसको इस उद्देश्श्य के लिए राष्ट्रपति ने नियुक्त किया होगा।
2. लोक सभा के किसी सत्र में जब लोक सभाअध्यक्ष अर्थात स्पीकर के विरुद्ध पदमुक्ति का कोई प्रस्ताव विचारार्थ हो तो वह स्पीकर उपस्थित नहीं होगा।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. लोक सभा की कार्य सलाहकार समिति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. इसमें 30 सदस्य होते हैं
2. स्पीकर इस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है
3. सदस्यों को लोक सभा द्वारा चयनित किया जाता है
सत्य कथनों का चयन करें
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3
Answer:
1. a
2. b
3. a
4. b
5. b
#English
1. Which of the given statements are correct?
1. The President of India has the power to dissolve the lower house of Parliament.
2. The speaker of Lok Sabha has the power to summon a joint sitting of both Houses of Parliament in case of a deadlock between them.
Code:
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
2. Consider the following statements with regard to the powers enjoined by the Governor of a State:
1. He appoints the chairman and members of the state public service commission.
2. He appoints the advocate general of a state and determines his remuneration.
3. The advocate general holds office during the pleasure of the governor.
Which of these are correct?
(a) 1 and 2
(b) 2 and 3
(c) 1 and 3
(d) 1, 2 and 3
3. Consider the following statements regarding the appointment of Prime Minister:
1. President has the discretion to appoint anyone as the Prime minister from the largest party or coalition when no party has clear majority in the Lok Sabha.
2. A person who is not a member of either house of the Parliament can be appointed as a Prime Minister.
Which of the above statement/s is/are correct?
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
4. Consider the following sentences with reference to the ‘One Employee-One Account’ initiative.
1. It is a special Mission consolidation drive for the members of the EPFO.
2. It was launched by the finance ministry.
Which of the above sentence(s) is/are true?
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
5. Which was the first state to establish Panchayati Raj in India?
(a) Andhra Pradesh
(b) Karnataka
(c) Maharashtra
(d) None of the above
Answer:
1 a
2 d
3 c
4 a
5 d