Today’s Questions (P.T) Hindi
Q 1. कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए तभी योग्य होगा जब वह –
1. भारत का नागरिक हो
2. पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर ली हो
3. संसद के एक सदस्य के रूप में निर्वाचन के योग्य हो।
सत्य कथनों का चयन करें
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
Q 2. एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता के लिए क्या शर्ते हैं?
1. उस दल ने लोक सभा में 2 प्रतिशत सीटें प्राप्त की हों
2. ये 2% सीटें हाल के आम चुनाव में कम से कम तीन अलग अलग राज्यों से प्राप्त की हों
3. एक दल को कम से कम 3 अलग अलग राज्यों में राज्य दल का दर्जा प्राप्त हो।
4. लोक सभा अथवा विधानसभा के एक चुनाव में उस दल को कम से कम चार राज्यों में कुल वैध मतदान का 6 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ हो।
5. कुल वैध मतदान का 6 प्रतिशत मत का मापदंड 6 जीती गई लोकसभा सीटों के अतिरिक्त होगा।
(a) 1, 2, और 4
(b) 1, 3, 4 और 5
(c) 2, 3 और 5
(d) उपरोक्त सभी
Q 3. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए निम्नलिखित में कौन सी योग्यता आवश्यक है?
1. भारतीय नागरिक हो
2. 30 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो
3. राज्य सभा के एक सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के योग्य हो
4. किसी भी राज्य या भारत सरकार के अंतर्गत कोई लाभ का पद धारण न किया हो
कूटः
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Q 4. ‘क्योरा’ (Qora) क्या है?
(a) यह एक मल असंयम प्रबन्धन प्रणाली है।
(b) यह एक ऑनलाइन खोज की प्रणाली है।
(c) यह भारतीय नागरिकों के लिये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अपने विचारों को साझा करते है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. उपराष्ट्रपति किसी भी समय राज्य सभा के उपसभापति को संबोधित करते हुए अपना हस्तलिखित इस्तिफा सौंप सकता है।
2. प्रत्येक उपराष्ट्रपति अपने पद पर कार्य करने से पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ एवं प्रतिज्ञान लेता है।
दिए गए कथनों में से कौन से सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer:
1. c
2. a
3. c
4. a
5. d
Today’s Questions (P.T)
Q 1. Which of the statement/s given below is/ are correct?
1. Promotion of voluntary formation and autonomous functioning of cooperative societies is a directive principle of state policy.
2. Directive Principles are positive in nature.
Code:
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
Q 2. Consider the following statements regarding the 16th Lok Sabha.
1. Highest number of women MPs were elected to the Lok Sabha till date.
2. It has the highest number of Graduates till date.
3. It has the highest number of MPs with criminal cases.
Choose the correct statements
(a) 1 and 3 (b) 1 and 2
(c) 2 and 3 (d) 1, 2 and 3
Q 3. Consider the following sentences with reference to the „Statistics Day 2016‟.
1. This day is celebrated every year on 29th June.
2. It is celebrated to mark the birth anniversary of late Professor Prasanta
Chandra Mahalanobis.
3. Prasanta Chandra Mahalanobis is known as the Father of Indian Statistics.
Which of the above sentence(s) is/are
true?
(a) 1 and 2 (b) 2 and 3
(c) 1 and 3 (d) 1, 2 and 3
Q 4. According to Supreme Court in Bommai case the imposition of President‟s rule would be proper in which all cases?
1. In the case of „Hung Assembly‟.
2. Where the party having a majority in the assembly declines to form a ministry and the governor cannot find
a coalition ministry commanding a majority in the assembly.
3. Where a constitutional direction of the Central government is disregarded by the state government.
Code:
(a) 1 and 3 (b) 1 and 2
(c) 2 and 3 (d) 1, 2 and 3
Q 5 Which of the following are the features of government of India Act 1919?
1. Dyarchy in the provinces.
2. It made the separation of the subject of administration into central and
provincial.
3. It provided for the establishment of a provincial public service commission.
4. It introduced Bicameralism.
5. It provided for the establishment of a statutory commission.
Code:
(a) 1, 2, 3 and 4 (b) 1, 2, 4 and 5
(c) 3, 4 and 5 (d) 1, 2, 3 and 5
Answer:
1 c
2 a
3 d
4 d
5 b