Today’s GsByte Questions For UPSC/UPCS Exam
1. सिक्किम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. सिक्किम विधानमंडल में सदस्यों की संख्या 30 से कम नहीं है।
2. लोक सभा में सिक्किम को एक सीट का आवंटन किया गया है।
3. सिक्किम में एक संसदीय क्षेत्र बनता है।
सत्य कथनों का चयन करें
(a) 1 और 3 (b) 1 और 2
(c) 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
2. चक्रव्यूह-II के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें’-
1. यह भारतीय सेना का एक बड़ा सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास है।
2. इस अभ्यास में तीव्र संचालन और वायुसेना के साथ मिलकर युद्ध योजनाओं का कार्यान्वयन शामिल है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. विभागीय स्थायी समिति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. स्थायी समिति बजट चर्चा के दाैरान संसद को ज्यादा बेहतर ढंग से मदद करती है।
2. इस समिति का एक उद्देश्य संसद के प्रति कार्यपालिका की अत्यधिक जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
असत्य कथन/कथनों का चयन करें
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. निम्न मामलों में संसद के अधिनियम मिजोरम पर तब तक लागू नहीं होंगे जब तक कि राज्य विधानमंडल ऐसा करने का निर्णय नहीं लेती है।
1. मिजो के धार्मिक अथवा सामाजिक रीति रिवाज
2. मिजो के पारंपरिक कानून और प्रक्रिया
3. मिजो के पारंपरिक कानून के अनुसार नागरिक प्रशासन और आपराधिक न्याय से संबंधित निर्णय
सत्य कथनों का चयन करें
(a) 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
5. सम्मान के साथ जीवन जीने के क्रम में कुछ विशिष्ट मूल अधिकार और स्वतंत्रताएं आवश्यक हैं, जो सभी मानवों का अधिकार है। इन मूल अधिकारों को मानवाधिकार कहते हैं। इनमें से कौन से मानवाधिकार सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा के अनुरूप हैं?
1. कोई यातना नहीं
2. व्यक्ति का जब तक दोष सिद्ध न हो जाए तब तक वह निर्दाेष है
3. राष्ट्रीयता का अधिकार
4. विवाह करने का अधिकार
5. सामाजिक सुरक्षा
कूटः
(a) 1, 2, 3 और 5
(b) 2, 3, 4 और 5
(c) 1, 3, और 5
(d) उपरोक्त सभी सत्य हैं
Answer:
1. d
2. c
3. d
4. d
5. d
For English Medium Student
1. Consider the following statements regarding Prime minister of India:
1. He has full discretion in the choice of persons who are to serve as ministers in the union cabinet.
2. The death or resignation of Prime Minister automatically brings about the dissolution of council of ministers.
3. If someone becomes a Prime Minister without being an MP, such a person has to get elected to the Parliament within 6 months.
4. The Prime Minister is involved in all crucial decisions and decides on the policies of the government.
Which of the above statements are correct?
(a) 1 and 2 (b) 2, 3 and 4
(c) 1, 2 and 4 (d) All of the above
2. Which article says that “The State shall take steps to organise village panchayats and endow them with powers and authority to enable them to function as units of self-government.”
(a) Articles 243
(b) Articles 243(a)
(c) Articles 243(b)
(d) None of the above
3. Consider the following statements
1. Under Article 53 the Executive power of the Union is vested in the Prime Minister of India.
2. The administrative power of the President includes the power to appoint and remove the high dignitaries of the state.
Which of these given statements are correct?
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
4. Article 148 deals with-
(a) Comptroller and Auditor General of India
(b) Attorney General for India
(c) Advocate general for the states
(d) State Public Service Commission
5. Consider the following statements and mark the correct one/ ones.
1. The 2014 general election, that is the 16th general elections had maximum number of national parties since Independence.
2. 61st amendment Act lowered the age of voting from 21 to 18.
3. The term political party is used in the constitution of India under the tenth schedule.
4. Retiring election commissioners are debarred from any further appointment by the government.
Code:
(a) 1, 2 and 3
(b) 3 and 4
(c) 2 and 3
(d) 1, 2 and 4
Answer:
1 d
2 d
3 b
4 a
5 c