Today’s Questions For UPSC/UPCS Exam
1. भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2016 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. यह विधेयक शिक्षण संस्थानों में एकीकृत प्रवेश परीक्षा आरंभ करने का प्रावधान करता है
2. इस विधेयक के अनुसार प्रवेश परीक्षाएं हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में होंगी।
सत्य कथन/ कथनों का चयन करें
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. इनमें से कौन सूची II (राज्य सूची) के अंतर्गत आता है?
1. उच्च न्यायालय के अधिकारी और सेवक
2. डाक कार्यालय बचत बैंक
3. गैस और गैस संबंधी कार्य
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1 और 3
3. संघ लोक सेवा आयोग और रॉयल सिविल सेवा आयोग, भूटान के बीच हुए समझौता ज्ञापन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सत्य कथन/कथनों का चयन करें
1. यह भर्ती के क्षेत्र में दोनों पक्षों के अनुभव एवं विशेषज्ञता को साझा करेगा।
2. यह सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेषज्ञता को साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा।
3. इसके पहले में यूपीएससी ने कनाडा के लोक सेवा आयोग के साथ समझौता किया था।
कूटः
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी
4. संविधान सभा की कौन सी समिति और उसके अध्यक्ष सही सुमेलित हैं?
1. नियम प्रक्रिया समिति – राजेंद्र प्रसाद
2. संघीय संविधान समिति – बी आर अंबेडकर
3. संघीय शक्ति समिति – जवाहरलाल नेहरू
कूटः
(a) 1 और 3
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
5. राज्य सभा के द्वारा पारित प्रस्ताव के संबंध में निम्न में से कौन सत्य हैं?
1. यदि राज्य सभा यह प्रस्ताव परित कर दें कि राष्ट्रहित में यह आवश्यक है कि संसद संघ सूची के विषय पर विधि निर्माण करें तो ऐसे में उस विषय पर विधि निर्माण के लिए संसद अधिकार युक्त हो जाती है।
2. यह प्रस्ताव उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों में से एक-तिहाई सदस्यों द्वारा समर्थित होना चाहिए।
सत्य कथन/कथनों का चयन करेंः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer:
1. b
2. d
3. d
4. a
5. d
English
1. What is the Sahyog-Hyeoblyeog – 2016?
(a) It is the Joint exercise between India and North Korea coast guards.
(b) It is the Joint exercise between India and South Korea coast guards.
(c) It is the Joint exercise between India and Myanmar coast guards.
(d) It is the Joint exercise between India and Sri Lanka coast guards.
2. In Berubari Union Case (1960), the Supreme Court specifically opined that
(a) The preamble is not an integral part of The Constitution.
(b) The Preamble is a part of the Constitution of India
(c) The Preamble indicates the basic Structure of the Constitution
(d) None of the above
3. Consider the following statements with regard to the Governor of a state:
1. He can commute the punishment or sentence of any person convicted of any offence against a central law.
2. He cannot grant pardon in respect to punishment or sentence by a court-martial.
Which of the statement(s) given above is/are incorrect?
(a) 1 Only (b) 2 only
(c) Both 1 and 2 (d) Neither 1 nor 2
4. Consider the following statements about the Protection of Human Rights Act, 1993and mark the correct statements.
1. It shall not apply to the State of Jammu and Kashmir.
2. It was amended in the year 2006.
3. Any matter after the expiry of 12 months cannot be inquired under the act.
4. The act came into force through the seventy sixth amendment of the constitution.
Code:
(a) 1, 2 and 3
(b) 2 and 3
(c) 2, 3 and 4
(d) All of the above are correct.
5. Consider the following statements regarding Shah Bano case and Shayara Bano case.
(a) Both the cases are related to gender justice.
(b) Both the cases are related to certain provisions of Muslim Personal Law.
(c) Both the cases deals with marital rape.
(d) Both a and b
Answer:
1 b
2 a
3 a
4 b
5 d