Get High 5 GS Practice Test

Today’s Questions (P.T) Hindi
  1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 के प्रावधान संबंधित हैंः
    (a)     संविधान संशोधन करने की संसद की शक्ति
    (b)     ससंद द्वारा अनुसरित की जाने वाली संविधान संशोधन की प्रक्रिया
    (c)     संविधान संशोधन की प्रक्रिया एवं शक्ति
    (d)     राज्य विधानमंडलों के द्वारा संशोधन विधेयकों का पारित और अनुमोदन होना

    2. भारत और मॉरिशस ने दोहरे कराधान मुक्ति समझौता (DTAA) संधि पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
    1. 1 अप्रैल, 2017 को अथवा उसके बाद से भारतीय कंपनियों से जुड़े शेयरों की बिक्री से पूंजी लाभ पर मॉरिशस में टैक्स लागू होगा।
    2. संक्रमणकालीन समय में टैक्स की सीमा भारतीय टैक्स की दर से आधी होगी।
    उपरोक्त में से कौन सा/ से कथन सत्य हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    3. सूचना के अधिकार अधिनियम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और असत्य का चयन करें
    1. यह अधिनयम पूरे भारत में लागू है।
    2. यह 2005 में लागू हुआ
    3. तीसरे पक्ष को अपनी बात रखने के लिए 30 दिनों की समय सीमा निश्चित होती है।
    4. राज्य सरकारों को अपने जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों की सूची प्रेषित करने की अनुमति है। इन एजेन्सियों को इस अधिनियम से छूट प्राप्त है।
    5. RTI कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार की एक पहल है।
    कूटः
    (a) 1, 3 और 4
    (b) 2, 3 और 5
    (c) 1 और 3
    (d) 1, 2, 4 और 5

    4. निम्नलिखित में से कौन-कौन संविधान के मूलभूत ढांचे के भाग हैं?
    1. गणतांत्रिक और लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
    2. संविधान का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप
    3. मूल अधिकारों और राज्य के नीति निर्देशक संद्धांतों में विभाजन
    4. व्यक्तिगत स्वतंत्रता
    5. संविधान की संशोधनकारी शक्तियां
    नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन
    करेंः
    (a)    1, 2, 3 और 4
    (b)    1, 2, 4 और 5
    (c)    1, 2 और 5
    (d)    1, 2, 3, 4, और 5

    5. दल बदल निरोधी कानून के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः
    1. 51वां संविधान संशोधन अधिनियम दल बदल के आधार पर संसद और राज्य विधान मंडल के सदस्यों की सदस्यता समाप्ति के लिए प्रावधान करता है।
    2. दल बदल के कारण उत्पन्न अयोग्यता से संबंधित कोई प्रश्न उठता है तो वह उस सदन के अध्यक्ष या सभापति द्वारा हल किया जाएगा।
    3. दल बदल के आधार पर अयोग्यता न्यायिक पुनरावलोकन का विषय है।उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
    (a) 1 और 2
    (b) 1 और 3
    (c) 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3

    Answer:
    1. c
    2. c
    3. c
    4. b
    5. c

Today’s Questions (P.T) English

  1. World‟s first electric road was inaugurated in which of the following country?
    (a) Denmark (b) Sweden
    (c) Singapore (d) France

    2. Consider the following Statements about National Highway grid.
    1. The grid will include 27 horizontal and vertical highway corridors spread across the country
    2. It will electrify all NH.
    3. It will electrify all villages located near the NH
    Which of the above sentence(s) is/are true?
    (a) Only 1
    (b) Only 2
    (c) 1 and 2
    (d) None of the above

    3. Consider the following statements
    1. Securing a uniform civil code throughout the territory of India is a Directive Principle.
    2. In Maharishi Avadhesh vs Union of India case the Supreme Court dismissed a petition seeking a writ of
    mandamus against the Government of India to introduce a common civil code
    Which of the statement/s given above
    is/are correct?
    (a) Only 1
    (b) Only 2
    (c) Both 1 and 2
    (d) None of the above

    4. Which of these are matched correctly?
    1. First schedule- lists the states and territories on of India.
    2. Second schedule- emoluments for holders of constitutional offices .
    3. Third Schedule – allocation of Rajya Sabha seats to States or Union Territories
    4. Fourth Schedule – Various forms of oath for holders of various constitutional offices
    Code:
    (a) 1 and 2 (b) 1 and 3
    (c) 1 and 4 (d) 2 and 3

    5. Which of the following are constitutional bodies?
    1. National Council for Scheduled Cast
    2. National Council for Scheduled Tribes
    3. National Commission for backward
    4. National Commission for Minorities
    Code:
    (a) 1 and 2 (b) 2 and 3
    (c) 1, 2 and 3 (d) 1, 2, 3 and 4

 

Answer:

1 b
2 a
3 c
4 a
5 a

 

Spread the love

Leave a comment