Today’s Questions (P.T) Hindi
- अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने पर बोम्मई वाद (1994) में सर्वाेच्च न्यायालय ने निम्नलिखित में से किन प्रतिज्ञप्तियों को निर्दिष्ट किया?
1. राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति का अध्यादेश न्यायिक पुनरावलोकन का विषय है।
2. राष्ट्रपति की संतुष्टि उचित आधारों पर होनी चाहिए।
3. राष्ट्रपति के कदम को अप्रासंगिक और अनावश्यक आधारों के आधार पर न्यायालय द्वारा गलत ठहराया जा सकता है।
4. राज्य को यह साबित करने की आवश्यकता होती है कि केंद्र के पास राष्ट्रपति शासन लागू करने के कोई उपयुक्त आधार नहीं हैं।
सत्य कथन/कथनों का चयन करें
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1,2 और 3 (d) 1,2 ,3 और 4
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. संसद किसी अन्तर्राज्यीय नदी और नदी घाटी के जल का उपयोग करने के लिए उसके वितरण एवं नियंत्रण के संदर्भ में किसी विवाद अथवा शिकायत के लिए कानून उपलब्ध करा सकती है।
2. संसद यह कानून बना सकती है कि न तो सर्वाेच्च न्यायालय और न ही अन्य न्यायालय ऐसे किसी विवाद अथवा शिकायत के संबंध में न्यायिक क्षेत्रधिकार रखते है।
सत्य कथन/कथनों का चयन करें
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. भारत के 44वें मुख्य न्यायाधीश होंगे-
(a) न्यायमूर्ति टी० एस० ठाकुर
(b) न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर
(c) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(d) न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर
4. सरकार ने सर्वाेच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के उल्लंघन को रोकने के लिए सरकारी विज्ञापन की विषय सामग्री नियमन समिति गठित की है। इस समिति के चेयरमैन कौन-कौन है?
(a) श्री रजत शर्मा
(b) श्री बी-बी- टंडन
(c) श्री पियूष पांडे
(d) चंद्रमौली कुमार प्रसाद
5. भारत में ‘धर्मनिरपेक्षता’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. राज्य सभी धर्मों का पालन करता है।
2. राज्य सभी धर्मों के साथ समान बर्ताव करता है।
3. राज्य मनुष्य के ईश्वर के साथ संबंध का नियमन करता है।
उपरोक्त दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3
Answer:
1. c
2. c
3. b
4. b
5. b