Today’s Questions (P.T) Hindi
- संविधान का अनुच्छेद 324 देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए एक स्वतंत्र निर्वाचन आयोग का प्रावधान करता है। इस आयोग के अंतर्गत निम्नलिखित में से किनके चुनावों का पर्यवेक्षण करने, दिशानिर्देश देने और आयोजित करने की शक्ति है?
1. संसद के लिए
2. राज्य विधानमंडल के लिए
3. पंचायतों के लिए
4. उपराष्ट्रपति के पद के लिए
5. राष्ट्रपति के पद के लिए
कूटः
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2, 4 और 5
(c) 2, 3, 4 और 5
(d) उपरोक्त सभी2. निम्नलिखित में किस बैंक ने दिवाला एवं दिवालियापन संहिता 2016 के अंतर्गत पहला मामला दर्ज कराया है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) ICICI बैंक
(c) HDFC बैंक
(d) IDBI बैंक3. ग्राम सभा के संबंध में सत्य कथनों का चयन करें
(a) यह ग्राम स्तर पर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मतदान सूची में पंजीकृत लोगों से मिलकर बना एक निकाय है।
(b) यह एक पंचायत क्षेत्र में पंजीकृक मतदाताओं से मिलकर बनी एक ग्राम सभा है।
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं4. इनमें से कौन सही सुमेलित हैं?
1. अनुच्छेद 74 – राष्ट्रपति को सलाह एवं सहायता के लिए मंत्रियों की एक परिषद
2. अनुच्छेद 75 – भारत सरकार का कार्य संचालन
3. अनुच्छेद 77 – मंत्रियों के सम्बन्ध में अन्य प्रावधान
4. अनुच्छेद 78 – राष्ट्रपति को सूचना देने के संदर्भ में प्रधानमंत्री का कर्तव्य
कूटः
(a) 1 और 4
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 2, 3 और 45. श्रम ब्यूरो (GoI) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. यह राज्य रोजगार कार्यालय को सरकारी नौकरियों की विज्ञापित रिक्तियों के लिए नौकरी ढूँढने वालों को प्रायोजित करना एवं उनके पंजीकरण जैसी सेवाओं में सहायता करता है।
2. यह महत्वपूर्ण आर्थिक सूचकों जैसे उद्योग, कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का एक संग्राहलय है।
3. यह मानव संसाधन विकास मंत्रलय के अंतर्गत कार्य करता है।
कौन से विकल्प सत्य हैं
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3Answer:
1. b
2. b
3. c
4. a
5. b