Todays GS BYTE

News For Aspirants (Hindi)

OBOR के बाद ‘पोलर सिल्क रोड’ पर जोर

‘वन बेल्ट वन रोड’ के बाद चीन अब अपनी एक और महत्वकांक्षी योजना ‘पोलर सिल्क रोड’ को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है। चीन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बेल्ट और रोड इनिशिएटिव को आर्कटिक तक विस्तार करने की महत्वकांक्षा जताई है। इसके लिए ग्लोबल वार्मिंग की वजह से खुली जगहों को शिपिंग लेन में विकसित करने की योजना है।

क्या है 

  1. अपने पहले अधिकारिकआर्कटिक पॉलिसी वाइट पेपर को जारी करते हुए चीन ने कहा कि वह उद्यमों को बुनियादी ढांचा बनाने और कमर्शल ट्रायन के लिए प्रोत्साहित करेगा
  2. आर्कटिक शिपिंग रूट्स कोपोलर सिल्क रोडका नाम दिया जाएगा। चीन के स्टेट काउंसिल इन्फॉर्मेशन ऑफिस की तरफ से जारी इस श्वेत पत्र में कहा गया है, ‘चीन को उम्मीद है कि उसे पोलर सिल्क रोड के लिए सभी पार्टियों का सहयोग मिलेगा।’
  3. गैरआर्कटिक राज्य होने के बावजूद चीन पोलर क्षेत्र में तेजी से सक्रियता बढ़ा रहा है। 2013 में चीन आर्कटिक काउंसिल का ऑब्जर्वर मेंबर भी बन गया है।
  4. इस क्षेत्र में अपने बढ़ते हितों के बीच रूस के यमाल लिक्विफाइड नेचरल गैस प्रॉजेक्ट में इसका प्रमुख हिस्सा है। जहां से चीन को हर साल 4 मिलियन टन एलएनजी सप्लाई होती है।

News For Aspirants (Hindi)

दावोस सम्मेलन में ‘भारत मतलब कारोबार’ पर हुई सर्वाधिक चर्चा

स्विट्जरलैंड के दावोस में हुए वर्ल्डस इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के चार दिन के कार्यक्रमों के दौरान भारत मतलब व्यापार (इंडियामीन्सबिजनेस) सोशल मीडिया में बहस का सबसे चर्चित विषय रहा। यह जानकारी अमेरिकी एनालिटिक्स कंपनी ने दी है।

इंटरनेशनल सोशल मीडिया एनालिटिक्स कंपनी टाकवाकर ने कहा कि भारत मतलब व्यापार विषय के हैशटैग पर 39,251 बार उल्लेख किया गया। चर्चाओं की रैंकिंग में महिला पर 35,837अमेरिका फर्ट्ग पर 31499वैल्थ पर 22896आर्टिफिशियल इंटेलीसेंज पर 19,018ग्लोबलिज्म पर 16513क्लाइमेट चेंज पर 15,477फेक न्यूज पर 13,567 और ब्लॉकचेन पर 12918 बार उल्लेख किया गया।

 

क्या है 

  1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उल्लेख सबसे ज्यादा 173,000 बार हुआ। सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली हस्तियों मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे नंबर पर रहे। उनका उल्लेख 62,227 बार किया गया।
  2. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैकरोन (40,975), ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे (27,791), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड्यू (25,809, जर्मनी के राष्ट्रपति एजिला मार्केल (23,897) और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का 13,573 बार उल्लेख सोशल मीडिया पर किया गया।
  3. पिछले सप्ताह के दौरान दावोस का उल्लेख 22 लाख बार किया गया। पिछले साल 795,000 बार इसका उल्लेख हुआ था। सबसे ज्यादा चर्चाओं में ऑक्सफेम की संपत्ति असमानता पर रिपोर्ट रही।
  4. इसमें दुनिया भर में 82 फीसद संपत्ति दुनिया के एक फीसद अमीरों के हाथ में होने की बात कही गई थी। दूसरे नंबर के चर्चित मसले के मुकाबले इस रिपोर्ट पर दोगुनी चर्चा हुआ।
  5. मोदी ने अपने भाषण में भारत में कारोबार को बढ़ावा देने की बात कही थी। इस पर भी काफी चर्चा हुई। क्लाइमेंट साइंस पर भरोसा करने से ट्रंप के इन्कार पर मैकरोन के मजाक भी काफी चर्चित रहा।

News For Aspirants (Hindi)

तेजाब हमले के पीडि़तों को अब मिलेगा आरक्षण

ऑटिज्म, मानसिक व्याधियों, बौद्धिक अक्षमता और तेजाब हमला पीडि़तों को अब केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण मिलेगा। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस बारे में एक आधिकारिक आदेश जारी किया है।

अपने आदेश में कार्मिक विभाग ने कहा है कि समूह , बी और सी श्रेणी की नौकरियों के लिए सीधी भर्ती के मामले में मानक अक्षमता से ग्रस्त दिव्यांगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था मौजूदा तीन प्रतिशत से बढ़कर कुल रिक्तियों का चार फीसद हो जाएगा। मानक अक्षमता (बेंचमार्क डिस्एबिलिटी) का मतलब किसी व्यक्ति में विशिष्ट दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम नहीं हो

 

क्या है 

  1. आदेश में आगे कहा गया है किप्रत्येक एक प्रतिशत पद ऑटिज्म (स्वलीनता यानी अपने आप में खोए रहना), बौद्धिक अक्षमता, सीखने-समझने की विशिष्ट दिव्यांगता एवं मानसिक व्याधियों से ग्रस्त लोगों के लिए भी आरक्षित होगा।
  2. सीखने-समझने की अक्षमता से ग्रस्त लोगों एवं तेजाब हमला पीडि़तों के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाने का यह कदमदिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के पारित एवं अधिसूचित होने के बाद उठाया गया है।
  3. इससे पूर्व 2005 के डीओपीटी के आदेश के अनुसार कुल पदों का तीन प्रतिशत दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित होता था। इसके तहत दृष्टिहीन या कम दिखाई देने वाले, बधिर एवं सेरेब्रल पाल्सी समेत चलने-फिरने में अक्षम लोगों के लिए पहले भी एक फीसद आरक्षण की व्यवस्था थी।

 

 

 

 

Spread the love

Leave a comment