News For Aspirants (Hindi)
राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 बच्चों को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया। जिन 18 बच्चों को बहादुरी पुरस्कार के लिए चुना गया है उसमें से तीन बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जा रहा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में इन बच्चों से मुलाकात की थी। ये सभी बच्चे राजपथ पर होने वाली 26 जनवरी की परेड में ये बच्चें हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन बच्चों के लिए एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। मरणोपरांत पुरस्कार पाने वालों के परिजन यह सम्मान लेंगे। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी इन बच्चों को सम्मानित कर चुके हैं।
क्या है
- भारत पुरस्कार विजेता 16 साल नौ माह की नाजिया आगरा के मंटोला की रहने वाली हैं। नाजिया ने अपने घर के पड़ोस में कई दशकों से चल रहे जुए और सट्टे के अवैध व्यवसाय के खिलाफ आवाज उठाई। इसके लिए पहले सबूत जुटाए और फिर 13 जुलाई 2016 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
- नाजिया की पहल से चार लोगों की गिरफ्तारी हुई और व्यवसाय बंद हो गया। बेहद सामान्य परिवार की नाजिया के इस कदम के बाद उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया। न वह स्कूल जा पाती थी और न ही घर से बाहर।
- उसके माता-पिता को भी उसके इस कदम के लिए सताया गया। यहां तक कि उनकी भी पिटाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाद राहत न मिलने पर परेशान होकर नाजिया ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद मांगी। ट्वीट पर कार्रवाई हुई और उसे सुरक्षा दी गई। साथ ही बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हुई।
पंकज सेमवाल (उत्तराखंड)
- जान की फिक्र किए बगैर, गुलदार के मुंह से अपनी मां की जान बचाने के लिए अब टिहरी जिले के पंकज सेमवाल को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार मिलेगा।
- टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर के नारगढ़ गांव में 10 जुलाई की रात पंकज सेमवाल अपनी माता विमला देवी और अपने भाई-बहन के साथ दूसरी मंजिल पर घर के बरामदे में सो रहे थे। रात 1 बजे गुलदार ने घर की सीढ़ियों से घात लगाकर विमला देवी पर हमला कर दिया।
- विमला देवी के शोर मचाने पर पंकज जाग गए और बहादुरी के साथ अपने पास में रखे हुए डंडे से गुलदार पर वार करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और घायल विमला देवी को अस्पताल पहुंचाया।
पांच श्रेणियों में दिए जाते हैं वीरता पुरस्कार
- भारत पुरस्कार
- गीता चोपड़ा पुरस्कार
- संजय चोपड़ा पुरस्कार
- बापू गैधानी पुरस्कार
- सामान्य राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार
इन्हें भी किया जाएगा सम्मानित
राज्य नाम
नगालैंड मानसा एन (13)
एन शांगपोन कोनयक (18)
योकनी (18)
चिंगाई वांगसा (18)
गुजरात समृद्धि सुशील शर्मा (17)
मिजोरम जोनुनलुआंगा (16)
उत्तराखंड पंकज सेमवाल (16)
महाराष्ट्र नदाफ एजाज अब्दुल राउफ (17)
ओड़िशा पंकज कुमार महंत