Question (Mains) English
Q Briefly discuss the following:
(i) Status of Monopolies and Restrictive Trade Practices Commission Act (MRTPA)
(ii)Foreign Exchange Management Act (FEMA), under Current Economic Reforms of Government of India
Q Evaluate the significance of ‘Marrakech Action Proclamation’ in light of developing countries.
Q Write a short note on India’s diversity especially focus on India’s Rural.
Q Evaluate the significance of ‘Marrakech Action Proclamation’ in light of developing countries.
Q What is the declared objective of the NITI Aayog that was geared up to meet the high expectations created around the institution?
Question (Mains) Hindi
Q भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन के जरिए मौसम उपग्रह ‘इनसैट-3 डीआर’ को ‘जीएसएलवी-एफ 05’ के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर एक शानदार कामयाबी हासिल की है। टिपणी करे साथ में यह भी बताये की कैसे इससे विदेशी एजेंसियों पर भारत के मौसम विभाग की निर्भरता काफी कम हो जाएगी।
Q विशिष्ट ऊर्जा सुरक्षा सूचकांक से आप क्या समझते हैI भारत के सन्दर्भ में वर्णन करे.
Q सतलुज यमुना लिंक नहर विवाद पर संछिप्त टिपन्नी करे, साथ ही इस दिशा में सुधार के कुछ उपायों की भी चर्चा कर.
Q जीका वायरस क्या है इससे होने वाले खतरों पर संछिप्त चर्चा करे साथ ही भारत के सन्दर्भ में इसके बचाव के उपायों का भी उल्लेख करे।
Q भारत इकतीस दिसंबर 2016 तक ब्रिक्स का अध्यक्ष रहेगा। भारत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का ध्येय-वाक्य होगा- ‘उत्तरदायी,समावेशी व सामूहिक समाधान विकसित करना’। भारत अपनी ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान पंचमुखी दृष्टिकोण अपनाएगा। इस पंचमुखी दृष्टिकोण का व्याख्या करेI