Get HIGH 5 For GS Test

Today’s Questions (P.T) Hindi

1. इंचियोन रणनीति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1.
यह एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए एक कार्य योजना है
2.
इस रणनीति के अंतर्गत इस क्षेत्र में विकलांगता समावेशी विकास लक्ष्यों को निर्धारित करना शामिल है।
3.
इसको 2012 में अपनाया गया था।
कौन सा विकल्प सत्य है?
(a) 1
और 3 सत्य हैं।
(b) 2
और 3 सत्य हैं।
(c)
केवल 1 सत्य है।
(d) 1
और 3 सत्य है।

2. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल में शामिल होंगे
1.
संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
2.
लोक सभा के मनोनीत सदस्य
3.
राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
4.
राज्यों की विधानपरिषदों के सदस्य
5.
दिल्ली और पांडिचेरी संघ शासित क्षेत्र की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
कूटः
(a) 1, 2
और 3
(b) 1, 3
और 5
(c) 1, 2, 3
और 5
(d) 1, 2,3,4
और 5

3. किसी भी इच्छुक व्यक्ति के द्वारा दायर याचिका की घटनाओं ने भारत के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति और अधिक जागरूक बना दिया है। भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के अंतर्गत न्यायालय इन याचिकाओं की सुनवाई करता है।
1.
अनुच्छेद 226
2.
अनुच्छेद 226 A
3.
अनुच्छेद 32
4.
अनुच्छेद 217
कूटः
(a)    1, 2
और 3
(b)    1
और 3
(c)    1
और 2
(d)    2, 3
और 4

4. कैबिनेट सचिवालय उत्तरदायी है
1.
भारत सरकार (कार्य संचालन) नियम 1961
2.
भारत सरकार (कार्य आवंटन) नियम 1961
कूटः
(a)
केवल 1
(b)
केवल 2
(c) 1
और 2 दोनों
(d)
उपरोक्त में से कोई नहीं

5. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1.
सीबीआई का गठन संथानम समिति की सिफारिशों पर की गई थी।
2.
सीबीआई कोई सांविधिक निकाय नहीं है।
3.
यह दिल्ली स्पेशल पुलिस स्थापना अधिनियम 1956 के अन्तर्गत संचालित होती है।
सत्य कथन/कथनों का चयन करें
(a)   
केवल 1
(b)   
केवल 2
(c)    1
और 2
(d)    1, 2
और 3

Answer:
1. b
2. b
3. b
4. c
5. c

Spread the love

Leave a comment