Today’s Questions For UPSC/UPCS Exam
1. नीचे दिए गए कथनों में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में सहकारी संघों के स्वनिर्माण एवं स्वायत्त संचालन को प्रोत्साहित करने का उल्लेख है।
2. निदेशक सिद्धान्त प्रकृति में सकारात्मक हैं।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. 16वीं लोक सभा के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. महिला सांसदों की अधिकतम संख्या इस लोक सभा में चुन कर आई।
2. इसमें अब तक के सर्वाधिक ग्रेजुएट हैं।
3. इसमें आपराधिक मामलों से जुड़े सर्वाधिक संख्या में सांसद हैं।
सत्य कथनों का चयन करें
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
3. ‘सांख्यिकी दिवस 2016’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. यह दिवस प्रत्येक वर्ष 29 जून को मनाया जाता है।
2. यह स्वर्गीय प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयन्ती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
3. प्रशांत चंद्र महालनोबिस को भारतीय सांख्यिकी का जनक कहा जाता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा कथन सत्य है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
4. बोम्मई वाद में सर्वाेच्च न्यायालय के अनुसार राष्ट्रपति शासन का लागू होना निम्नलिखित में से किन मामलों में उचित होगा?
1. त्रिशंकु विधान सभा होने के मामले में
2. जहां पर विधान सभा में बहुमत दल के द्वारा सरकार बनाने से इनकार कर दिया जाता है और राज्यपाल के अनुसार विधान सभा में गठबन्धन वाली कोई ऐसी पार्टी नहीं होती है जो बहुमत के साथ सरकार बना सकती हो।
3. जहां पर केंद्र सरकार के संवैधानिक निर्देशों को राज्य सरकार के द्वारा दरकिनार कर किया जाता है।
कूटः
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
5. निम्नलिखित में से कौन भारत शासन अधिनियम 1919 की विशेषताएं हैं?
1. प्रांतों में द्वैध शासन
2. इसने केंद्रीय और प्रांतीय प्रशासन के विषयों का पृथक्करण किया।
3. इसने प्रांतीय लोक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान किया।
4. इसने द्विसदनीय व्यवस्था का उपबंध किया।
5. इसने सांविधिक आयोग की स्थापना के लिए प्रावधान किया।
कूटः
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2, 4 और 5
(c) 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3 और 5
Answer:
1. c
2. a
3. d
4. d
5. b