Q 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) 1993 में प्रभाव में आया।
2. भारतीय संविधान के अनुसार “पिछड़ा वर्ग” को ‘अनुसूचित जाति’ के अंतर्गत शामिल किया गया है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Q 2. बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार के विरुद्ध हेग आचार संहिता (HCoC) के संबंध में सत्य कथनों को इंगित करें
1. यह स्वैच्छिक रूप से कानूनी तौर पर बाध्य संहिता है।
2. HCoC वर्ष 2002 में प्रवर्तन में आई।
3. भारत HCoC का सदस्य है।
कूटः
(a) 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
Q 3. UPSC का निम्न में से किन मामलों से संबंध नहीं है?
(a) किसी पिछड़े वर्ग के नागरिकों के पदों में अथवा नियुक्तियों के आरक्षण के संबंध में
(b) सेवाओं और पदों के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के दावे पर विचार करने के संबंध में
(c) प्रोन्नति एवं स्थानान्तरण में अनुसरित सिद्धान्तों के सम्बन्ध में सिविल सेवा और पदों के लिए नियुक्ति में सिद्धांतों का अनुसरण करने में
(d) (a) और (b) दोनों
Q 4. ‘कोरिया प्लस’ पहल क्या है?
(a) यह भारत में कोरियाई निवेश को बढ़ावा और सुविधाएं प्रदान करने की एक विशिष्ट पहल है।
(b) यह पूर्व एशियाई देश से निवेश को बढ़ावा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारत और उत्तरी कोरिया के बीच एक प्लेटफार्म है।
(c) यह पश्चिम एशियाई देश से निवेश को बढ़ावा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारत और दक्षिणी कोरिया के बीच एक प्लेटफार्म है।
(d) (a) और (c) दोनों
Q 5. किस संशोधन से ‘आंतरिक अशांति’ शब्द के स्थान पर ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द को शामिल किया गया?
(a) 44वां संशोधन
(b) 43वां संशोधन
(c) 42वां संशोधन
(d) 41वां संशोधन
Answer:
1. c
2. a
3. d
4. a
5. a
Q 1. Consider the following statements
1. The first Conference of Presiding Officers of Legislative Bodies in India was held before Independence.
2. It was conducted under the Chairmanship of Speaker Frederick Whyte.
Choose the incorrect statement/s
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
Q 2. Consider the following statements on Special Officer for Linguistic Minorities
1. This post was created in 1957.
2. The commissioner has its headquarters at Allahabad.
3. He submits his reports directly to the President.
Select the correct statement/statements
(a) 1 and 2 (b) 1 and 3
(c) 2 and 3 (d) All of the above
Q 3. Consider the following statements
1. The Chairman of Rajya Sabha is the ex officio Chairman of the Conference of Presiding Officers.
2. The Secretary General of Rajya Sabha works as the Secretary to the Conference.
Choose the correct statement/s
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
Q 4. Consider the following statements with regard to the Governor of a state
1. A council of ministers must always exist to advise the governor, even after dissolution of the legislature.
2. The function of hearing appeal against public service commission by Governor is also to be exercised on cabinet advice.
Which of the statement(s) given above is/are correct?
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2
Q 5. Which of the statements given below are correct?
1. The House of the People, unless sooner dissolved, shall continue for five years from the date of its first meeting.
2. While a Proclamation of Emergency is in operation, the term of the Lok Sabha can be extended by Parliament for a period not exceeding one year at a time.
Code:
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) None of the above
Answer:
1 d
2 a
3 d
4 c
5 c