1. ‘AH-64 अपाचे’ का संबंध हैः
(a) यह विश्व का अत्यधिक उन्नत बहुद्देश्यीय लड़ाकू एयर जेट है।
(b) यह बहुउद्देश्यीय लड़ाकू हेलिकॉप्टर है।
(c) यह विश्व की सर्वाधिक उन्नत सुपरसोनिक मिसाइल है।
(d) यह विश्व का सबसे उन्नत रॉकेट लांचर है।
2. एक राज्य की सरकार के कार्य को संचालित करने के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करेंः
1. एक राज्य के सभी कार्यकारी कदम राज्यपाल के नाम पर उठाये जाएंगे।
2. राज्यपाल राज्य की सरकार के कार्य संचालन को अधिक सुगम के लिए नियम बनाएगा।
उपरोक्त दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः
1. मंत्रीपरिषद संयुक्त रूप से राज्य विधान परिषद के प्रति उत्तरदायी होता हैं।
2. एक मंत्री के पद धारण करने से पहले राज्यपाल उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाता है।
उपरोक्त में से कौन से कथन असत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
4. राज्य का महाधिवक्ता
(a) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है और राष्ट्रपति द्वारा ही हटाया जा सकता है।
(b) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है और राज्यपाल द्वारा हटाया जा सकता है।
(c) राज्यपाल द्वारा नियुक्त होता है और राज्यपाल द्वारा ही हटाया जा सकता है।
(d) राज्यपाल द्वारा नियुक्त होता है और राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है।
5. संसद और विधानमंडलों के चुनावों के संबंध में निर्वाचन आयोग की शक्तिया और कार्य हैंः
1. मतदाता सूचियों को तैयार करना और समय समय पर उसमें सुधार करना तथा सभी योग्य मतदाताओं को पंजीकृत करना।
2. चुनाव कार्यक्रम एवं तिथियों को अधिसूचित करना और नामांकन पत्रें की संमीक्षा प्रक्रिया को पूरा करना।
3. राजनीतिक दलों को मान्यता देना और उनको चुनाव चिन्ह प्रदान करना।
सत्य कथन/कथनों का चयन करें
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Answer:
1. b
2. c
3. a
4. c
5. d
Today’s Questions (P.T) English
1. Originally a bilateral Naval exercise, but now it becomes a trilateral Naval exercise, Consider the following statements about Malabar exercise.
1. Japan became its permanent member in 2015.
2. In 2016, Malabar exercise was held in Japan.
3. The exercise was in consonance with the India`s act east policy.
Which option/s is/are correct
(a) Only 3 (b) 1 and 3
(c) 2 and 3 (d) 1, 2 and 3
2. In the event of the death of which of the following dignitaries, the national flag shall be half-masted throughout India?
1. President
2. Vice President
3. Prime Minister
4. Chief Justice of India
Code:
(a) 1 and 3 (b) 1, 3 and 4
(c) 1, 2 and 3 (d) 1, 2, 3 and 4
3. Which element is the first element on the periodic table found in an Asian country?
(a) Nihonium (b) Moscovium
(c) Tennessine (d) Andoganesson
4. Consider the following statements with the respect to the Chief Minister of a state:
1. He is the chairman of the State Planning Board.
2. He acts as a vice-chairman of the concerned Zonal Council.
3. He is a member of the Inter-State Council
4. He is a member of the National Development Council
Which of the statement(s) given above is/are correct?
(a) 1 and 2 (b) 2, 3 and 4
(c) 1, 3 and 4 (d) All of the above
5. Consider the following statements with respect to the Transgender Persons (Protection of Rights) Act, 2016:
1. A person recognised as transgender shall have a right to self-perceived gender identity.
2. A transgender person may make an application to the Chief Secretary for issuing a certificate of identity as a transgender person.
Which of the statements given above is/are correct?
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2
Answer:
1 d
2 c
3 a
4 d
5 a