News Analysis : विभिन्न आर्थिक संकेतकों पर भारत का प्रदर्शन

 

 

विश्व बैंक ने वर्ष 2017 में नए विश्व विकास संकेतक जारी किए और अब वक्त है उनका आकलन करने का। मैंने भारत की तुलना ब्राजील और चीन से करते हुए यह आकलन करने का प्रयास किया कि भारत कितना आगे या पीछे रहा। रोचक बात यह है कि अब वर्ष 2015 और 2016 यानी मौजूदा सरकार के दो शुरुआती वर्ष के आंकड़े भी मौजूद हैं। ऐसे में उदारीकरण के पूर्व यानी सन 1990, संप्रग के पहले कार्यकाल यानी 2010 और मौजूदा भाजपानीत गठबंधन सरकार के शुरुआती दो सालों का तुलनात्मक अध्ययन पाठकों के लिए उचित होगा।

अगर आबादी में बढ़ोतरी की बात करें तो ब्राजीलचीन और भारत की आबादी क्रमश: 0.8, 0.5 और 1.1 फीसदी बढ़ी। जाहिर है भारत में जनसंख्या नीति पर निरंतर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।यह बात बहुत मायने रखती है क्योंकि वर्ष 2016 में भी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर प्रति 1,000 में 43 के स्तर पर रही। ब्राजील में यह 15 और चीन में केवल 10 रही। सेकंडरी स्कूल में दाखिले के मामले में भी हम दोनों देशों से पीछे रहे। चाहे जो भी हो लेकिन समग्रता में देखें तो उक्त दोनों देशों की तरह भारत ने भी आबादी को सीमित रखने और मृत्यु दर को कम करने में काफी सफलता हासिल की है।हालांकि भारत को अगर इन देशों की बराबरी हासिल करनी है तो उसे अपनी क्रियान्वयन क्षमता में सुधार करना होगा।

उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में शहरी आबादी की वृद्धि प्राय: इसलिए देखने को मिलती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र उन्हें संभाल नहीं पाते। खासतौर पर कृषि क्षेत्र की हालत के चलते गांवों से शहरों की ओर पलायन देखने को मिलता है। शहरी आबादी की वृद्धि इसका पैमाना है। उपरोक्त तीनों देशों में इस दर में गिरावट आई है जो कि अच्छी बात है। बहरहालचीन ने शहरी आबादी में वृद्धि को सबसे तेजी से कम किया हैलेकिन इसके बावजूद वहां यह दर सबसे ज्यादा है। वृहद आर्थिक संकेतकों की बात करें तो भारत की जीडीवी वृद्धि दर 2016 में चीन से थोड़ी ज्यादा रही हालांकि 2017 में यह दोबारा कम हो सकती है। इसके अलावा 2010 के बाद से जीडीपी वृद्धि के मामले में दोनों देशों ने कुछ अंक गंवाए। सन 2016 के जीडीपी आंकड़ों को देखें तो चीन की उच्च औद्योगिक हिस्सेदारी जीडीपी में 40 फीसदी बनी हुई है जबकि भारत की यह हिस्सेदारी 29 फीसदी रह गई है।

उच्च सेवा क्षेत्र में भारत की हिस्सेदारी 54 फीसदी जबकि चीन की 52 फीसदी है। आंकड़ों से पता चलता है कि विश्व अर्थव्यवस्था से संपर्क के मामले में चीन भारत से आगे है। जहां तक जीडीपी के प्रतिशत की बात है तो दोनों देशों को आयात और निर्यात के मामले में काफी नुकसान हुआ। यह भी विश्व व्यापार को लगे झटके को ही दर्शाता है। इसका असर सकल पूंजी निर्माण पर भी पड़ा है। जीडीपी के संदर्भ में देखें तो दोनों देशों में यह घटा है। हालांकि भारत में यह गिरावट कहीं अधिक तेज रही। यही वजह है कि 2016 में चीन के जीडीपी में एफडीआई की हिस्सेदारी 44 फीसदी रही जबकि भारत में यह 30 फीसदी ही रही।रोचक बात है कि सन 2016 में जीडीपी के प्रतिशत में सैन्य व्यय भारत में ज्यादा रहा। 2.5 फीसदी के साथ यह चीन और ब्राजील दोनों से ऊपर रहा। हालांकि भारत और ब्राजील में यह चरणबद्ध ढंग से कम होता जा रहा है। चीन में यह सन 2000 से 2016 के बीच 1.9 फीसदी के साथ स्थिर है। ऐसे में इस सूचना की विश्वसनीयता को लेकर भी सवाल खड़े होते हैं।

वस्तुओं एवं सेवाओं के निर्यात के प्रतिशत के रूप में अंतरराष्ट्रीय ऋण निपटान की बात करें तो सन 2016 में तीनों देशों में यह क्रमश: 51,5 और 17 प्रतिशत रहा। ब्राजील की अर्थव्यवस्था कर्जग्रस्त है इसलिए उसे अंतरराष्ट्रीय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चीन ने अत्यधिक अवमूल्यित मुद्रा व्यवस्था अपनाई है ताकि निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके और आयात को कम किया जा सके। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत होती तेल कीमतों और रुपये के अवमूल्यन के बीच भारत को सावधानी बरतनी होगी। यह बात ध्यान में रखनी होगी कि वर्ष 2016 में ब्राजील में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भारत की तुलना में दोगुना था। जबकि चीन का चार गुना।

इसकी कई वजह हो सकती हैं लेकिन सबसे अहम है सरकार का कमजोर आर्थिक बुनियादी ढांचामामूली श्रम क्षेत्रकारोबारी सुगमता का धीमा विकास और कर ढांचे और प्रशासन में आधेअधूरे सुधार।अमेरिकी डॉलर में मिलने वाली आधिकारिक विकास संबंधी मदद भी इस बात की पुष्टि करती है कि भारत एक गरीबविकासशील देश बना हुआ है। हालांकि यह आंकड़ा अद्यतन नहीं है। देश की प्राप्तियां ब्राजील की तुलना में कई गुना ज्यादा हैं जबकि चीन से पूंजी का बहिर्गमन शुरू हो चुका है। कुछ सूक्ष्म संकेतकों की बात करें तो मोबाइल उपभोक्ताओं की तादाद तीनों देशों में बढ़ी है। वर्ष 2016 में भारत में प्रति 100व्यक्ति जहां 87 मोबाइल थे, वहीं चीन में 97 और ब्राजील में 119। आबादी के प्रतिशत के रूप में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में भारत 30 फीसदी के साथ काफी पीछे रहा। चीन 53 और ब्राजील 60 के आंकड़े के साथ अच्छी स्थिति में रहे। भारत के 87 फीसदी मोबाइल उपभोक्ता निजी कंपनियों की सेवाएं लेते हैं।

ब्रॉडबैंडऑप्टिकल फाइबर केबल की गति भी धीमी रही है। देश में शिक्षा के कमजोर स्तर को भी इंटरनेट के कम इस्तेमाल के लिए उत्तरदायी माना जा सकता है। विनिर्मित निर्यात में उच्च प्रौद्योगिकी निर्यात ब्राजीलचीन और भारत के लिए क्रमश: 13,25 और 7 फीसदी रहा। इससे पता चलता है कि भारत को किन क्षेत्रों में इन देशों से प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता है। लब्बोलुआब यह है कि विश्लेषण के मुताबिक भारत ने आर्थिक संकेतकों के मोर्चे पर निरंतर प्रगति की है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई तुलना बताती है कि यह प्रगति बहुत तेज नहीं रही है। भारत को अगर चीन के समकक्ष बनना है तो उसे बदलाव की प्रक्रिया को तेज करना होगा। इसके अलावा इस बात की भी अनदेखी नहीं की जा सकती है कि गरीबी, आय के वितरण और संपदा एकत्रीकरण में भारत का रिकॉर्ड तमाम आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बहुत कमजोर रहा है। हाल के दिनों में मैं यह बात कई बार दोहरा चुका हूं।

स्रोत: द्वारा पार्थसारथि शोम: बिज़नेस स्टैण्डर्ड

 

Spread the love

Leave a comment