UPSC Prelims 2018 IAS Test

Today’s Questions (P.T) Hindi

  1. दिए गए कथनों में से कौन से सत्य हैं?
    1.     भारत सरकार के सभी कार्यकारी कदम राष्ट्रपति के नाम पर अभिव्यक्त होंगे।
    2.     प्रधानमंत्री भारत सरकार के कार्य संचालन को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए और संबंधित कार्यों को मंत्रियों के बीच आंबण्टन के लिए नियम बनायेगा।
    कूटः
    (a)     केवल 1
    (b)     केवल 2
    (c)     1 और 2 दोनों
    (d)     उपरोक्त में से कोई नहीं

    2.     निम्नलिखित में से कौन सा कथन एक राज्य दल के रूप में मान्यता के लिए मापदण्ड के तौर पर नहीं है?
    (a)     विधान सभा चुनाव में कुल सीटों का 3% अथवा कम से कम 3 सीटें या उससे अधिक प्राप्त की हों
    (b)     विधानमंडलीय चुनाव में वैध मत का 6% तक प्राप्त किया हो और कम से कम चार सीटें जीती हों
    (c)     लोक सभा चुनाव में वैध मत का 6% तक प्राप्त किया हो और लोकसभा के आम चुनावों में कम से कम एक सीट जीती हों
    (d)     लोक सभा चुनाव में एक राज्य से प्रत्येक 25 सीटों पर 1 सीट जीती हो।

    3.      निम्नलिखित में से किस राज्य के प्रोजेक्ट ने ई एग्रीकल्चर श्रेणी में वर्ल्ड सम्मिट ऑन द इन्फोरमेशन सोसाइटी (WSIS) 2016 पुरस्कार जीता है?
    (a) आंध्र प्रदेश
    (b) तमिलनाडु
    (c) मध्य प्रदेश
    (d) गुजरात

    4.    दिए गये कथनों में से कौन से कथन असत्य हैं?
    1.     जब स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों के पद रिक्त हों तो इन पदों के कर्तव्य लोक सभा का ऐसा सदस्य निर्वहन करेगा जिसको इस उद्देश्य के लिए राष्ट्रपति ने नियुक्त किया होगा।
    2.     लोक सभा के किसी सत्र में जब लोक सभाअध्यक्ष अर्थात स्पीकर के विरुद्ध पदमुक्ति का कोई प्रस्ताव विचारार्थ हो तो वह स्पीकर उपस्थित नहीं होगा।
    कूटः
    (a)     केवल 1
    (b)     केवल 2
    (c)     1 और 2 दोनों
    (d)     उपरोक्त में से कोई नहीं

    5. लोक सभा की कार्य सलाहकार समिति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
    1.     इसमें 30 सदस्य होते हैं
    2.     स्पीकर इस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है
    3.     सदस्यों को लोक सभा द्वारा चयनित किया जाता है
    सत्य कथनों का चयन करें
    (a)    केवल 1
    (b)    केवल 2
    (c)    केवल 3
    (d)    2 और 3

    Answer:
    1. a
    2. b
    3. a
    4. b
    5. B

 

Today’s Questions (P.T)

1.AH-64 Apache? is concerned with:
(a) It is the world?s most advanced multirole fighter air jet.
(b) It is a multi-role combat helicopter.
(c) It is the world?s most advanced supersonic missile.
(d) It is the world?s most advanced rocket launcher.

2. With the reference to the conduct of business of the government of a state:
1. All executive action of the Government of a State shall be taken in the name of the Governor.
2. The Governor shall make rules for the more convenient transaction of the business of the Government of the State.
Which of the statement(s) given above is/are correct?
(a) 1 Only (b) 2 Only
(c) Both 1 and 2 (d) Neither 1 nor 2

3. Consider the following statements:
1. The Council of Ministers shall be collectively responsible to the Legislative Council of the State.
2. Before a Minister enters upon his office, the Governor shall administer to him the oath of office and secrecy.
Which of the statements given above is/are incorrect?
(a) Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

4. Advocate General of state is
(a) Appointed by the president and can be removed by the president
(b) Appointed by the president and can be removed by the governor
(c) Appointed by the governor and can be removed by the governor
(d) Appointed by the governor and can be removed by the president

5. The powers and functions of the ElectionCommission with regard to elections to the Parliament and state legislatures are

1.To prepare and periodically revise electoral rolls and to register all eligible voters
2. To notify the dates and schedules of elections and to scrutinise nomination papers.
3. To grant recognition to political parties and allot election symbols to them.
Choose the correct statement/s
(a) Only 1 (b) Only 3
(c) 1 and 3 (d) 1, 2 and 3

 

Answer:

1 b
2 c
3 a
4 c
5 d

 

 

 

 

Leave a comment