UPSC Prelims 2018 IAS TEST

Today’s Questions (P.T) Hindi

  1. एंटी डंपिंग शुल्क के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
    1. देशों में यदि घरेलु उद्योग सस्ते आयतों से प्रभावित होता है तो वे एंटी डंपिंग की पहल क्र सकते है।
    2. यह शुल्क बहुस्तरीय डब्ल्यूटीओ व्यवस्था के अंतर्गत आरोपित किए जाते हैं।
    3. एंटी डंपिंग उपाय मुक्त व्यापार को सुनिश्चित करने के लिए उठाते हैं,  और इससे घरेलू उद्योग के क्षेत्र में समान स्तरीय अवसर प्रदान करते हैं।
    दिए गए कथन / कथनों में से कौन सा / से कथन सत्य हैं ?
    (a) 1 और 2
    (b) 2 और 3
    (c) 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3

    2. 122वां संविधान संशोधन इनमें से किसके साथ संबंधित है ?
    (a) जीएसटी
    (b) महिला आरक्षण विधेयक
    (c) बल श्रम
    (d) इनमे से कोई नहीं

    3. शरीर के हिस्से के आकार में वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन प्रेरक हो सकता है ?
    (a) कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
    (b) कोशिकाओं के आकार में वृद्धि
    (c) जब रचनात्मक गतिविधियां विध्वंसात्मक गतिविधियों की अपेक्षा ज़्यादा तेज़ी से होती है।
    (d) उपरोक्त सभी

    4. नीचे दिए गए कथन / कथनों में से कौन सा / से कथन सत्य हैं ?
    1. अनुछेद 368 संविधान में संशोधन और संबंधित प्रक्रियाओं के लिए संसद को शक्ति देता है।
    2. संविधान में संशोधन के उद्देश्य से एक विधेयक को केवल लोक सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    5. एक अंग की निम्नलिखित में से कोण सही व्याख्या करता है ?
    (a) समान कोशिकाओं का एक समूह जिसका एक सामान्य कार्य होता है।
    (b) जीवन को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न संरचनाओं का एक योग
    (c) कम से कम दो प्रकार के ऊतकों से निर्मित संरचना
    (d) उपरोक्त सभी

 

Answer:
1. d
2. a
3. d
4. a
5. c

 

Leave a comment