UPSC Prelims 2018 IAS TEST

Today’s Questions (P.T) Hindi

  1. केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय स्थित है-
    (a)     इंदौर में
    (b)     इलाहाबाद में
    (c)     कानपुर में
    (d)     भोपाल में

    2. ‘नमामि गंगे’ पर भारत और जर्मनी के बीच हुए समझौते के संबंध में सत्य कथनों का चयन करें
    1. यह समझौता राइन और डानुबे के लिए प्रयुक्त नदी बेसिन प्रबंधन रणनीतियों को अपनाने के लिए किया गया है।
    2. इस परियोजना की समयावधि 2016 से 2018 है।
    3. आरंभिक कार्यवाही उत्तर प्रदेश राज्य पर केंद्रित होगी।
    कूटः
    (a) 1 और 2        (c) 2 और 3
    (c) 1 और 3        (d) 1, 2 और 3

    3. इनमें से कौन सही सुमेलित नहीं है?
    1. अनुच्छेद 302- व्यापार, वाणिज्य और पारस्परिकता पर प्रतिबंध आरोपित करने की संसद की शक्ति
    2. अनुच्छेद 306- व्यापार और वाणिज्य के संबंध में केंद्र और राज्यों की विधायी शक्तियों पर प्रतिबंध।
    3. अनुच्छेद 304- राज्यों में व्यापार, वाणिज्य और पारस्परिकता पर प्रतिबंध
    4. अनुच्छेद 303- राज्य के एकाधिकारों के लिए बने कानूनों और विद्यमान कानूनों का बचाव।
    कूटः
    (a)     केवल 2
    (b)     केवल 4
    (c)     2 और 4
    (d)    1 और 3

    4. संविधान केंद्र और राज्यों में नीहित विधायी शक्तियों की क्षेत्रीय सीमाओं की व्याख्या करता है, किस रूप में?
    1. संसद भारत के संपूर्ण अथवा किसी क्षेत्रीय भाग के लिए कानून बना सकता है।
    2. भारत के क्षेत्र में शामिल हैं राज्य, संघीय क्षेत्र और समय समय पर भारत के क्षेत्र में शामिल किए जाने वाले अन्य क्षेत्र।
    सत्य कथन/कथनों का चयन करें
    (a)    केवल 1
    (b)    केवल 2
    (c)     1 और 2 दोनों
    (d)     उपरोक्त में से कोई नहीं

    5. देश में कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया जा चुका है?
    (a) 2
    (b) 3
    (c) 4
    (d) 5

    Answer:
    1. b
    2. a
    3. c
    4. c
    5. b

Leave a comment